Get App

FY24 के आखिरी दिन विदेशी निवेशकों ने 188 करोड़ की खरीदारी की, DII ने 2,691 करोड़ रुपये का किया निवेश

मार्च 2024 में DII ने 51,331.95 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। FY24 के एक महीने में ये मात्रा सबसे अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 में DII केवल मई और जुलाई में विक्रेता के रूप में रहे हैं। उस समय उन्होंने क्रमशः 1,107.58 करोड़ रुपये और 2,697.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। कुल मिलाकर FY24 में DIIs ने 202,117.56 करोड़ रुपये के स्टॉक खरीदे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 29, 2024 पर 8:55 AM
FY24 के आखिरी दिन विदेशी निवेशकों ने 188 करोड़ की खरीदारी की, DII ने 2,691 करोड़ रुपये का किया निवेश
FII ने मार्च में 4.093 अरब डॉलर की इक्विटी खरीदी। कुल मिलाकर FII ने FY24 में 26 मार्च तक 25.43 अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं

वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign institutional investors (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशक (domestic institutional investors (DII) शुद्ध खरीदार रहे। इससे बेंचमार्क इंडेक्सेस निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुए। स्टॉक एक्सचेंजों के प्रोविजनल डेटा के अनुसार 28 मार्च को FII ने 188.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि DII ने 2,691.52 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। गुरूवार के कारोबारी सत्र में, DIIs ने 12,428.24 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी और 9,736.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। FII ने सत्र में 24,808.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 24,620.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

आज 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।

पिछले कारोबारी सत्र में FII और DIIs दोनों खरीदार के रूप में सामने आए। FII ने 2,170.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि DIIs ने 1,197.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें