वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign institutional investors (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशक (domestic institutional investors (DII) शुद्ध खरीदार रहे। इससे बेंचमार्क इंडेक्सेस निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुए। स्टॉक एक्सचेंजों के प्रोविजनल डेटा के अनुसार 28 मार्च को FII ने 188.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि DII ने 2,691.52 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। गुरूवार के कारोबारी सत्र में, DIIs ने 12,428.24 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी और 9,736.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। FII ने सत्र में 24,808.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 24,620.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।