विदेशी निवेशकों और MFs का इन शेयरों पर आया दिल, Q2 में खरीद ली 41% से अधिक हिस्सेदारी

FII & MF Holding Stocks: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और म्यूचुअल फंड जिन किन शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं, उस पर खुदरा निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। सितंबर तिमाही की बात करें तो कुछ स्टॉक्स तो ऐसे रहे जिनमें विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंडों ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक बढ़ा ली। इसमें से कुछ शेयर तो अभी हाल ही में लिस्ट हुए हैं और कुछ नए शेयर हैं

अपडेटेड Nov 14, 2023 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
विदेशी निवेशकों ने जुलाई-सितंबर में सबसे अधिक फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस में खरीदारी की।

FII & MF Holding Stocks: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और म्यूचुअल फंड जिन किन शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं, उस पर खुदरा निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। सितंबर तिमाही की बात करें तो कुछ स्टॉक्स तो ऐसे रहे जिनमें विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंडों ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक बढ़ा ली। इसमें से कुछ शेयर तो अभी हाल ही में लिस्ट हुए हैं और कुछ नए शेयर हैं। यहां इन शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिनमें सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंडों ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक बढ़ाई है।

FIIs ने इन शेयरों में की जमकर खरीदारी

सबसे पहले बात करें विदेशी निवेशकों की खरीदारी का तो पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर में सबसे अधिक उन्होंने फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस में खरीदारी की। जून तिमाही में विदेशी निवेशकों की इसमें 8.74 फीसदी हिस्सेदारी थी लेकिन सितंबर तिमाही में यह 41.48 फीसदी बढ़कर 50.22 फीसदी पर पहुंच गई। इसके बाद लिस्ट में ब्लू क्लाउड सॉफ्टटेक सॉल्यूशन्स है जो जून तिमाही में विदेशी निवेशकों के पोर्टफोलियो में नहीं था लेकिन अब इसमें उनकी 22.93 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है।


HDFC बैंक में विदेशी निवेशकों ने जून तिमाही में 33.38 फीसदी से 18.75 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाकर 52.13 फीसदी, पिछले साल 22 दिसंबर को लिस्ट हुए सुला विनेयार्ड्स में हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 13.83 फीसदी बढ़ाकर सितंबर तिमाही में 20.62 फीसदी और एक्स्प्रो इंडिया में 11.91 फीसदी बढ़ाकर 11.99 फीसदी कर लिया।

Tata Tech IPO: 22 नवंबर को खुलेगा इश्यू, चेक करें टाटा टेक की मजबूती और रिस्क

MFs ने शेयरों में बढ़ाई 10% से अधिक हिस्सेदारी

अब म्यूचुअल फंडों की बात करें तो सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंडों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही की तुलना में 17.53 फीसदी बढ़ाकर 26.68 फीसदी कर ली। इसके बाद उनका दिल टीडी पावर सिस्टम्स और कोफोर्ज पर आया। टीडी पावर सिस्टम्स में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 15.76 फीसदी की तुलना में 15.68 फीसदी बढ़ाकर 31.44 फीसदी कर ली और कोफोर्ज में 14.56 फीसदी बढ़ाकर 42.29 फीसदी कर ली।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Nov 14, 2023 1:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।