Forex reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते दिखी बढ़त, 5.98 अरब डॉलर बढ़कर 578.78 डॉलर पर रहा

Forex reserves:24 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में फोरेक्स रिजर्व के सबसे बड़े घटक फॉरेन करेंसी भंडार में 4.38 अरब डॉलर की बढ़त हुई है ओर ये 509.728 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। डॉलर में व्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार में शामिल यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों में होने वाला उतार-चढ़ाव इस भंडार पर अपना असर डालता है। 24 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में गोल्ड रिजर्व 1.37 डॉलर की बढ़त के साथ 45.48 अरब डालर पर आ गया है

अपडेटेड Mar 31, 2023 पर 6:58 PM
Story continues below Advertisement
24 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में फोरेक्स रिजर्व के सबसे बड़े घटक फॉरेन करेंसी भंडार में 4.38 अरब डॉलर की बढ़त हुई है ओर ये 509.728 अरब डॉलर पर पहुंच गई है

Forex reserves: भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को बताया है कि लगातार दूसर हफ्ते बढ़त दर्ज करते हुए भारत का फोरेक्स रिजर्व 24 मार्च को समाप्त सप्ताह में 5.977 बिलियन अमरीकी डॉलर की बढ़त के साथ 578.778 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। बता दें कि पिछले रिपोर्टिंग हफ्ते में भी भारत का फोरेक्स रिजर्व 12.8 अरब अमेरिकी डॉलर की बढ़त के साथ 572.8 अरब अमरीकी डॉलर हो गया है। बताते चलें कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सार्वकालिक हाई पर पहुंच गया था। हाल के दिनों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है।

गौरतलब है कि तमाम ग्लोबल चुनौतियों के चलते डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आई है। डॉलर क मुकाबले रुपए को सुरक्षा देने के लिए आरबीआई को डॉलर की बिक्री करनी पड़ी है। इस वजह से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है।

फॉरेन करेंसी भंडार में 4.38 अरब डॉलर की बढ़त


आरबीआई की तरफ से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में फोरेक्स रिजर्व के सबसे बड़े घटक फॉरेन करेंसी भंडार में 4.38 अरब डॉलर की बढ़त हुई है ओर ये 509.728 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। डॉलर में व्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार में शामिल यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों में होने वाला उतार-चढ़ाव इस भंडार पर अपना असर डालता है।

वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन कॉल मनी दर 4 साल के हाई पर, पहुंची 8% के पार

गोल्ड रिजर्व 1.37 डॉलर की बढ़त के साथ 45.48 अरब डालर पर

शुक्रवार को जारी आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक 24 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में गोल्ड रिजर्व 1.37 डॉलर की बढ़त के साथ 45.48 अरब डालर पर आ गया है। आरबीआई ने बताया है कि 24 मार्च 2023 के खत्म हुए हफ्ते में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 20.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.419 अरब डॉलर हो गया है। इसी तरह समीक्षाधीन हफ्ते में आईएमएफ के पास देश की रिजर्व पोजीशन भी 2.7 करोड़ डालर बढ़कर 5.151 अरब अमरीकी डालर हो गई है।

 

Taking stock:निफ्टी 17300 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 3 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 31, 2023 6:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।