फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare) ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड (Agilus Diagnostics) में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) से 5,970,149 इक्विटी शेयरों की खरीद की है। एगिलस डायग्नोस्टिक्स, IFC की मैटेरियल सब्सिडियरी है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने शेयर बाजारों को बताया है कि 429.37 करोड़ रुपये वैल्यू के इस लेन-देन को शेयरधारकों के समझौते की शर्तों के तहत ₹719.2 प्रति शेयर की कीमत पर एग्जीक्यूट किया गया।
