Fortis Healthcare Share Price: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में आज जबरदस्त गिरावट आई है। कंपनी के ओपन ऑफर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इसके शेयर 16% से ज्यादा टूट गए। सुबह 11.20 पर Fortis Healthcare के शेयर 16.06% नीचे 262 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में फोर्टिस के लिए IHH के ओपन ऑफर को जस का तस बनाकर रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने एग्जीक्यूटिव कोर्ट को इस मामले में फैसला सुनाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एग्जीक्यूटिव कोर्ट को कहा है कि वह लेंडर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के बीच ट्रांजैक्शन की जांच करने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट कराए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सिंह ब्रदर्स को 6 महीने जेल की सजा भी सुनाई है।