Get App

Fortis Healthcare के शेयर 16% से ज्यादा टूटे, सुप्रीम कोर्ट ने सिंह ब्रदर्स को 6 महीने की सजा सुनाई, फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने एग्जीक्यूटिव कोर्ट को कहा है कि वह लेंडर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के बीच ट्रांजैक्शन की जांच करने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट कराए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 12:17 AM
Fortis Healthcare के शेयर 16% से ज्यादा टूटे, सुप्रीम कोर्ट ने सिंह ब्रदर्स को 6 महीने की सजा सुनाई, फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश
सुबह 11.20 पर Fortis Healthcare के शेयर 16.06% नीचे 262 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।

Fortis Healthcare Share Price: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में आज जबरदस्त गिरावट आई है। कंपनी के ओपन ऑफर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इसके शेयर 16% से ज्यादा टूट गए। सुबह 11.20 पर Fortis Healthcare के शेयर 16.06% नीचे 262 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में फोर्टिस के लिए IHH के ओपन ऑफर को जस का तस बनाकर रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने एग्जीक्यूटिव कोर्ट को इस मामले में फैसला सुनाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एग्जीक्यूटिव कोर्ट को कहा है कि वह लेंडर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के बीच ट्रांजैक्शन की जांच करने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट कराए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सिंह ब्रदर्स को 6 महीने जेल की सजा भी सुनाई है।

क्या है पूरा मामला?

मलेशिया के IHH हेल्थकेयर ने 2018 में फोर्टिस में 31% कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा था। इसके बाद कंपनी को अतिरिक्त 26% के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर लाना था। मलेशियाई कंपनी ने अगस्त 2018 में 1.1 अरब डॉलर देकर फोर्टिस हेल्थकेयर को खरीदा था। कंपनी ने एक इंडिपेंडेंट बोर्ड की निगरानी में फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए बोली लगाई थी।

हालांकि इसके बाद दाइची सैंक्यो ने एक याचिका दायर कर दी जिसके बाद मलेशिया की हेल्थ कंपनी ओपन ऑफर नहीं ला पाई। जापान की दवा कंपनी दाइची सैंक्यो ने फोर्टिस हेल्थकेयर और मलेशियाई कंपनी की डील को कोर्ट में चुनौती दी। दाइची का दावा था कि सिंगापुर आर्बिट्रेशन कोर्ट में वह मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह के खिलाफ केस जीत लिया है। लिहाजा उसे पहले 3600 करोड़ रुपए मिलने चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें