Credit Cards

फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर 7% उछले, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, SEBI से 7 साल बाद मिली बड़ी मंजूरी

Fortis Healthcare shares: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में सोमवार को 7% से भी अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 1,060.10 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने करीब 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब मलेशिया की IHH हेल्थकेयर को फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए ओपन ऑफर लाने की मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
IHH हेल्थकेयर ने साल 2018 में करीब 4,000 करोड़ रुपये लगाकर Fortis Healthcare की 31.1% हिस्सेदारी खरीदी थी

Fortis Healthcare Shares: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में सोमवार को 7% से भी अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 1,060.10 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने करीब 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब मलेशिया की IHH हेल्थकेयर बरहाद (IHH Healthcare Berhad) को फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए ओपन ऑफर लाने की मंजूरी दे दी है।

IHH हेल्थकेयर ने साल 2018 में करीब 4,000 करोड़ रुपये लगाकर फोर्टिस हेल्थकेयर की 31.1% हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद से ही कंपनी ओपन ऑफर लाने के लिए SEBI से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही थी।

क्या है मामला?

नियमों के तहत, जब कोई कंपनी या व्यक्ति किसी दूसरी कंपनी के 25% से अधिक हिस्सेदारी हासिल कर लेता है, तो उसे अनिवार्य रुपये से कंपनी के बाकी शेयरधारकों के लिए ओपन ऑफर लाना होता है। IHH हेल्थकेयर ने साल 2018 में फोर्टिस हेल्थकेयर की 31.1% हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके तुरंत बाद इसने कंपनी की अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने का ऐलान किया था।


यह ओपन ऑफर 18 दिसंबर 2018 से 1 जनवरी 2019 तक खुलना था और इसका कुल मूल्य₹3,300 करोड़ रुपये तय किया गया था। हालांकि, यह ओपन ऑफर कानूनी विवादों और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक मामले के चलते रुक गया। यह कानूनी विवाद दाइची सैंक्यो और फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटरों, मालविंदर सिंह और शिविंदर सिंह के बीच चल रहा था।

सितंबर 2022 में IHH Healthcare ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने ओपन ऑफर पर आगे बढ़ने का रास्ता साफ कर दिया है, लेकिन यह SEBI की अंतिम मंजूरी पर निर्भर करेगा। अब, SEBI की मंजूरी मिलने के बाद IHH को Fortis Healthcare और उसकी सहयोगी कंपनी Fortis Malar Hospitals के लिए ओपन ऑफर लाने की अनुमति मिल गई है।

साल 20218 में IHH हेल्थकेयर ने जब ओपन ऑफर का ऐलान किया था, उस समय उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों का भाव 170 रुपये प्रति शेयर तय किया था और कुल ऑफर साइज ₹3,349 करोड़ था।

लेकिन अब, जब फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों का भाव 1060 रुपये तक पहुंच गया है, जो साल 2018 की तुलना में करीब 6 गुना तेजी को दिखाता है। अगर मौजूदा बाजार भाव पर ओपन ऑफर आता है, तो इसका साइज 20,000 करोड़ तक पहुंच सकता है।

शेयर मार्केट में हलचल

कारोबार के अंत में, फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर एनएसई पर 7.22 फीसदी की तेजी के साथ 1,051.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों का भाव करीब 48.5 फीसदी तक बढ़ चुका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि SEBI की मंजूरी के साथ-साथ हाल ही में केंद्र सरकार की CGHS में हुए बड़े सुधारों का भी शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें- Share Markets: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 582 अंक उछला, निवेशकों ने ₹2 लाख करोड़ कमाए

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।