Foseco India Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेक्टर की कंपनी फोसेको इंडिया के शेयर में 22 अगस्त को जमकर खरीद हुई। शेयर ने दिन में BSE पर पिछले बंद भाव से लगभग 19 प्रतिशत तक चढ़कर 52 वीक का फ्रेश हाई 6684.35 रुपये क्रिएट किया। कारोबार बंद होने पर शेयर 15.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 6500.70 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने घोषणा की है कि वह मॉर्गेनाइट क्रूशिएबल (MCIL) में 42 लाख शेयर या 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा लगभग 654 करोड़ रुपये का रहेगा।
