Stocks to Buy: 35% तक चढ़ सकते हैं ये 4 डिफेंस शेयर, जानें क्यों मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल मंगलवार 30 दिंसबर को डिफेंस सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने डिफेंस सेक्टर की चार कंपनियों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स और एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स शामिल हैं

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 10:16 AM
Story continues below Advertisement
Defence Stocks to Buy: डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की बैठक में ₹79,000 करोड़ के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है

Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल मंगलवार 30 दिंसबर को डिफेंस सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने डिफेंस सेक्टर की चार कंपनियों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स और एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन चारों शेयरों को 'Buy' की रेटिंग दी है। इसके अलावा इसने जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर ‘Neutral’ की रेटिंग बरकरार रखी है।

मोतीलाल ओसवाल की यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है, जब एक दिन पहले डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की बैठक में करीब ₹79,000 करोड़ के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष में रक्षा खरीद से जुड़ी कुल मंजूरियां ₹3.3 लाख करोड़ तक पहुंच गए हैं। यह डिफेंस सेक्टर के सालाना कैपेक्स ₹1.8 लाख करोड़ के मुकाबले लगभग दोगुने हैं।

ऑर्डर पाइपलाइन को मिला मजबूत आधार

ब्रोकरेज के मुताबिक, DAC की ये मंजूरियां भले ही तुरंत ऑर्डर में तब्दील न हों, लेकिन इनके दायरे और पैमाने से आने वाले 2 से 4 साल में डिफेंस कंपनियों के लिए ऑर्डर फ्लो का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। इन प्रस्तावों में गोला-बारूद, मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस, सर्विलांस और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, ट्रेनिंग सिस्टम और नेवल सपोर्ट प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जिससे तीनों सेनाओं के लिए संतुलित आधुनिकीकरण की तस्वीर उभरती है।


किन कंपनियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

स्टॉक रेटिंग टारगेट तेजी की संभावना
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें  500 27%
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स खरीदें  5,800 32.6%
भारत डायनेमिक्स खरीदें  1,478 35.3%
एस्ट्रा माइक्रो खरीदें  1,100 12.2%
जेन टेक न्यूट्रल  1,400 0.4%

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि Bharat Electronics (BEL) रडार सिस्टम, ड्रोन डिटेक्शन, HF-SDR कम्युनिकेशन सिस्टम, GBMES और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स से जुड़े बड़े ऑर्डर हासिल करने की मजबूत स्थिति में है।

वहीं Hindustan Aeronautics (HAL) को HALE RPAS प्लेटफॉर्म, Astra Mk-II मिसाइल इंटीग्रेशन और तेजस जैसे प्लेटफॉर्म के लिए फुल मिसाइल सिम्युलेटर के ऑर्डर मिलने की संभावना है।

Bharat Dynamics (BDL) को गाइडेड रॉकेट एम्युनिशन, मिसाइल सिस्टम और अन्य हथियार प्रणालियों से जुड़ी खरीद का सीधा फायदा मिल सकता है, क्योंकि ये सभी इसके कोर मैन्युफैक्चरिंग दायरे में आते हैं।

प्राइवेट सेक्टर की भी मजबूत भागीदारी

ब्रोकरेज ने कहा कि सरकारी कंपनियों के साथ-साथ निजी डिफेंस कंपनियों के लिए भी मौके खुल रहे हैं। एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, जेन टेक्नोलॉजीज, लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T), टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स जैसी कंपनियां कंपोनेंट सप्लाई के साथ-साथ कुछ मामलों में फुली इंटीग्रेटेड प्रोडक्ट्स, से फुल मिशन सिम्युलेटर और SPICE-1000 में भी भागीदारी बढ़ा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- न गोल्ड, न डॉलर… असली पैसा निफ्टी ने बनाया! आ गए पिछले 27 साल के आंकड़े

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।