Get App

नहीं थम रही FPI की बिकवाली, जनवरी में अब तक शेयरों से निकाले ₹22194 करोड़

FPI Selling in January: बीते साल यानि 2024 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयरों में सिर्फ 427 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। वहीं 2023 में उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में बड़ी राशि यानि 1.71 लाख करोड़ रुपये डाले थे। भारतीय बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के लिए कई फैक्टर जिम्मेदार हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 19, 2025 पर 12:54 PM
नहीं थम रही FPI की बिकवाली, जनवरी में अब तक शेयरों से निकाले ₹22194 करोड़
वैश्विक और घरेलू मोर्चे पर अड़चनों के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों में अपना निवेश घटा दिया है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 22,194 करोड़ रुपये निकाले हैं। कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर रहने की आशंका, डॉलर में मजबूती और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में टैरिफ वॉर तेज होने के डर के बीच FPI सेलर बने हुए हैं। इससे पहले दिसंबर 2024 में FPI ने भारतीय शेयर बाजार में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था। वैश्विक और घरेलू मोर्चे पर अड़चनों के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों में अपना निवेश घटा दिया है।

न्यू एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मॉर्निंगस्टार इनवेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भारतीय बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के लिए कई फैक्टर जिम्मेदार हैं। इनमें कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर रहने की आशंका, ट्रंप प्रशासन में टैरिफ वॉर तेज होने की संभावना, जीडीपी ग्रोथ रेट में सुस्ती, उच्च महंगाई और भारत में ब्याज दरों में कटौती का दौर शुरू होने को लेकर असमंजस शामिल है।’’

इस महीने अब तक केवल 2 जनवरी को किया निवेश

इसके अलावा भारतीय रुपये का रिकॉर्ड निचला स्तर, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल और भारतीय शेयर बाजार के हाई वैल्यूएशन की वजह से भी FPI बिकवाली कर रहे हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने 10 जनवरी तक शेयरों से 22,194 करोड़ रुपये निकाले हैं। 2 जनवरी को छोड़कर बाकी सभी कारोबारी सत्रों में FPI शुद्ध सेलर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें