विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने दिसंबर महीने के पहले दो हफ्तों में भारतीय इक्विटी से 17,955 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसके चलते साल 2025 में अब तक उनकी ओर से कुल सेलिंग 1.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। नवंबर में FPI ने भारतीय शेयरों से 3765 करोड़ रुपये निकाले थे। वहीं अक्टूबर 2025 में 14,610 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। उससे पहले सितंबर में 23,885 करोड़ रुपये, अगस्त में 34,990 करोड़ रुपये और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपये निकाले थे।
