Get App

Karthik Aryan: जया बच्चन को लेकर कार्तिक आर्यन ने पूछा ऐसा सवाल, बिग बी बोले-पगला गए हो का...

Karthik Aryan: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में अपनी आने वाली फिल्म तू मेरा मैं तेरी का प्रमोशनल करने पहुंचे थे। इस दौरान कार्तिक आर्यन ने अमिताभ बच्चन से कुछ पर्सनल सवाल भी किए।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 9:45 AM
Karthik Aryan: जया बच्चन को लेकर कार्तिक आर्यन ने पूछा ऐसा सवाल, बिग बी बोले-पगला गए हो का...
जया बच्चन को लेकर कार्तिक आर्यन ने पूछा ऐसा सवाल

Karthik Aryan: कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे हॉट सीट पर बैठे दिखने वाले हैं। दोनों यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन करते दिखेंगे। इस दौरान कार्तिक और अनन्या ने अमिताभ के साथ खूब सारी बातें की और जया बच्चन से जुड़े पर्सनल लाइफ के सवाल किए।

कार्तिक ने अमिताभ बच्चन से उनके और जया बच्चन के रिश्ते को लेकर सवाल पूछने शुरू किए तो बिग बी शांत हो गए। सोनी टीवी ने शो से जुड़ा ये खास प्रोमो शेयर किया है। वीडियो में कार्तिक आर्यन अमिताभ से कहते हैं कि क्या आप जया जी से छुप-छुपकर खाते-पीते हैं? इस पर अमिताभ शांत रहते हैं। इसके बाद कार्तिक पूछते हैं सर क्या जया जी को आपके फोन का पासवर्ड पता है? इस सवाल को सुनकर अमिताभ कहते हैं- पागल हो क्या, हम बता देंगे क्या उनको।

View this post on Instagram

A post shared by @sonytvofficial

सवाल और जवाब के बाद कार्तिक आर्यन, अमिताभ बच्चन और अनन्या पांडे 'जुम्मा चुम्मा' पर थिरकते दिखाई देते हैं। इसके अलावा अनन्या और कार्तिक अमिताभ को कोरियन हार्ट बनाना सिखाते हैं और इसका मतलब बताते हैं। वहीं अनन्या अमिताभ को जेन जी भाषा सिखाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें