Get App

Market insight: मार्केट में कोई ट्रेंड क्यों नहीं टिक पा रहा, अनुज सिंघल से जानें कैसे है आज के लिए संकेत

Market insight: अनुज सिंघल का मानना है कि बाजार में इस समय ट्रिगर्स का अभाव है। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है। अमेरिका और रूस के बीच तनाव फिर बढ़ा है। क्रूड ने फिर $61/bbl की ओर बढ़ा। आज OMC शेयर में मुनाफावसूली आ सकती है। आज का सबसे बड़ा सवाल, आज IT शेयरों में क्या होगा। ये साफ है कि नैस्डैक में अब बड़े करेक्शन का डर है। अमेरिका में AI बबल कभी भी फूट सकता है। ऐसे में संभव है कि निफ्टी IT यहां से लीड करे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 9:11 AM
Market insight: मार्केट में कोई ट्रेंड क्यों नहीं टिक पा रहा, अनुज सिंघल से जानें कैसे है आज के लिए संकेत
इस बाजार की दिक्कत ये है कि कोई ट्रेंड नहीं है। बाजार ना चल रहा है और ना गिर रहा है। बाजार साइडवेज है लेकिन काफी उतार-चढ़ाव भरा भी है।

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल

इस बाजार की दिक्कत ये है कि कोई ट्रेंड नहीं है। बाजार ना चल रहा है और ना गिर रहा है। बाजार साइडवेज है लेकिन काफी उतार-चढ़ाव भरा भी है। और पिछले 3-4 दिन तो पैसा सिर्फ बेचकर बना है। लेकिन बेचना भी एक कला है, बीच-बीच में बड़ी रिकवरी भी है। कल भी आखिरी में करीब 70 प्वाइंट की रिकवरी आ गई थी। बाजार में इस समय ट्रिगर्स का अभाव है। और बाजार में इस समय लग रहा है कि कोई फंसा है। यहां तक कि प्रोमोटर्स और सरकार भी फंस चुकी है। ओला में कल प्रोमोटर ने फिर life low पर हिस्सेदारी बेची। वोडा आइडिया फिर `12 से फिसलकर `11 पर आ गया। ऐसे में मजा सिर्फ वो ले रहे हैं जो कैश में हैं या फिर वो जिन्हें बाजार को शॉर्ट करना आता है।

बाजार: आज के संकेत

बाजार में इस समय ट्रिगर्स का अभाव है। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है। अमेरिका और रूस के बीच तनाव फिर बढ़ा है। क्रूड ने फिर $61/bbl की ओर बढ़ा। आज OMC शेयर में मुनाफावसूली आ सकती है। आज का सबसे बड़ा सवाल, आज IT शेयरों में क्या होगा। ये साफ है कि नैस्डैक में अब बड़े करेक्शन का डर है। अमेरिका में AI बबल कभी भी फूट सकता है। ऐसे में संभव है कि निफ्टी IT यहां से लीड करे। निफ्टी IT में गोल्डन क्रॉसओवर भी बना हैऔर रुपये की कमजोरी भी IT के लिए पॉजिटिव है। हां लेकिन अगर नैस्डैक 20% गिरा तब सभी गिरेंगे। India-US ट्रेड डील भी कहीं ना कहीं फंसी है। आज एक कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों पर नजर रखिये। आज कैपिटल मार्केट शेयरों में बड़ी रैली संभव है। SEBI का फैसला उतना सख्त नहीं है जितना डर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें