Stock News: अगले हफ्ते मझगांव डॉक से लेकर वेदांता समेत 8 शेयरों में निवेशकों को कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेंगे। इनमें से कई शेयर अपने डिविडेंड को लेकर फोकस में रहेंगे। तो कुछ में निवेशकों बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन को देखने को मिलेंगे। आइए इन शेयरों के बारे में एक-एक कर जानते हैं-
वेदांता ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (अंकित मूल्य ₹1) का चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को लगभग 3,324 रुपये करोड़ का भारी भुगतान किया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 24 दिसंबर 2024 है।
भारत सरकार के स्वामित्व वाली मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अपने शेयरों 2:1 के अनुपात में बांटने का ऐलान किया है। कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 है।
3. आयुष वेलनेस (Aayush Wellness)
आयुष वेलनेस 1:2 अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगा, जिसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर दो शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिलेगा। इस कदम की रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 है।
4. भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers)
इस कंपनी ने दो-दो कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है। कंपनी 8:10 के अनुपात में बोनस इश्यू और 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। दोनों एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 है।
5. इवांस इलेक्ट्रिक (Evans Electric)
कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी, जिससे शेयरधारकों कू होल्डिंग दोगुनी हो जाएगी। रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 है। इवांस इलेक्ट्रिक फिलहाल एक्सचेंजों की ओर से अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM - चरण 1) के तहत है।
एनएमडीसी ने अपने 2:1 बोनस शेयर इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 27 दिसंबर, 2024 तय की है, जिसमें प्रत्येक मौजूदा शेयर के लिए दो नए इक्विटी शेयर आवंटित किए जाएंगे। इसके चलते 586 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
7. अनुपम फिनसर्व (Anupam Finserv)
अनुपम फिनसर्व ने ₹1.75 प्रति शेयर की दर से 11.5 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू घोषित किया है, जिसमें ₹0.75 प्रीमियम भी शामिल है। रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024 है।
8. धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank)
धनलक्ष्मी बैंक का राइट्स इश्यू 8 जनवरी, 2025 को खुलेगा और 28 जनवरी, 2025 को बंद होगा। इस ₹21 प्रति शेयर राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर, 2024 है।