Credit Cards

शेयर बाजार में अगले हफ्ते भी रहेगी गिरावट? निफ्टी छू सकता है 23,263 का स्तर: सुदीप शाह

SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के हेड, सुदीप शाह की मानें तो शेयर बाजार में अगले हफ्ते भी काफी अस्थिरता देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट निफ्टी इंडेक्स में गिरावट वाले मजबूत बेयरिश मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं। मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा कि निफ्टी इंडेक्स आने वाले दिनों में 23,263 के स्तर को छू सकता है, जो इसका पिछला स्विंग लो है

अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
सुदीप शाह, SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के हेड

SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के हेड, सुदीप शाह की मानें तो शेयर बाजार में अगले हफ्ते भी काफी अस्थिरता देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट निफ्टी इंडेक्स में गिरावट वाले मजबूत बेयरिश मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं। मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा कि निफ्टी इंडेक्स आने वाले दिनों में 23,263 के स्तर को छू सकता है, जो इसका पिछला स्विंग लो है। अगर यह लेवल टूटा तो फिर शॉर्ट-टर्म में इंडेक्स 23,000 की ओर जा सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल निफ्टी के लगभग 90 प्रतिशत शेयर अपने 20-दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे कारोबार कर रहे हैं। जबकि 88 प्रतिशत शेयर अपने 50-दिनों के EMA से नीचे कारोबार कर रहे हैं। यह बताता है कि बाजार का इंटरनल स्ट्रक्चर इस समय काफी कमजोर है।

17 सालों से अधिक का अनुभव रखने वाले सुदीप शाह ने फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की रफ्तार को धीमी करने का संकेत दिया है। इसने निवेशकों के सेंटीमेंट को काफी कमजोर कर दिया है। हमारा निफ्टी इंडेक्स बीते कारोबारी लगभग 5 प्रतिशत गिर गया, जो जून 2022 के बाद इसकी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है।

उन्होंने कहा कि निफ्टी अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया है। सबसे खास बात यह है कि डेली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 60 अंक को पार करने में विफल रहा और बाद में 40 से नीचे गिर गया, जो बाजार के मोमेटंम के बेयरिश यानी मंदी की ओर शिफ्ट होने का संकेत है।


इसके अलावा, MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस) लाइन भी सिग्नल लाइन से नीचे चली गई है, जिससे हिस्टोग्राम नेगेटिव हो गया है और बेयरिश आउटलुक को मजबूत किया है। ये सभी टेक्निकल इंडिकेटर निफ्टी के मंदी की गिरफ्त में बने रहने का संकेत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी भी अपनी हालिया तेजी के 100% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर को छू सकता है।

सीमेंस के शेयर को लेकर किया सतर्क

सुदीप शाह ने निवेशकों को सीमेंस के शेयर को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। हाल ही में इस शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली थी। सुदीप ने निवेशकों को अगले कुछ महीनों के लिए सीमेंस से बाहर निकलने और उससे दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "वीकली चार्ट पर, स्टॉक ने ट्रिपल टॉप पैटर्न बनाया है, और यह अपनी नेकलाइन से नीचे गिरने वाला है।"

यह भी पढ़ें- बस एक शेयर खरीदने पर ₹8,500 मुनाफा! ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर दी दांव लगाने की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।