2025 में ये 25 शेयर कर सकते हैं मालामाल, अभी से जान लें टारगेट प्राइस
Top 25 stocks to bet on in 2025: हम 2025 में प्रवेश कर चुके हैं। अधिकतर मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत अपनी ग्रोथ की रफ्तार को नए साल में भी बरकरार रखेगा और ग्लोबल इकोनॉमी में उतारचढ़ाव के बीच स्थिरता का प्रतीक बना रहेगा। इस मौके पर एनालिस्ट्स के बताए 25 शेयरों के बारे में जानते हैं, जो 2025 मे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं-
Top 25 stocks to bet on in 2025: एसएमसी सिक्योरिटीज ने SJVN के शेयर को 134 रुपये का टारगेट दिया है
Top 25 stocks to bet on in 2025: हम 2025 में प्रवेश कर चुके हैं। अधिकतर मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत अपनी ग्रोथ की रफ्तार को नए साल में भी बरकरार रखेगा और ग्लोबल इकोनॉमी में उतारचढ़ाव के बीच स्थिरता का प्रतीक बना रहेगा। एक्सिस सिक्योरिटीज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, “आने वाले तिमाहियों में ग्रोथ की संभावनाएं बेहतर होती दिख रही हैं। वित्त वर्ष 2026, वित्त वर्ष 2025 की तुलना में ज्यादा बेहतर रहने की उम्मीद है, जिसे फिस्कल टेलविंड्स, प्राइवेट कैपेक्स में सुधार और ब्याज दरों में कटौती के बाद क्रेडिट की स्थिति में सुधार से समर्थन मिलेगा।”
इस मौके पर एनालिस्ट्स के बताए 25 शेयरों के बारे में जानते हैं, जो 2025 मे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं-
1. डीएलएफ (DLF)
रेलिगेयर ब्रोकिंग ने इस शेयर को 1,050 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 25 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि DLF के पास वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹41,000 करोड़ की सेल्स पाइपलाइन और मीडियम टर्म में ₹63,500 करोड़ की प्रोजेक्टेड सेल्स पोटेंशियल है। रेजिडेंशियल सेगमेंट में डिमांड सप्लाई से ज्यादा है, जो कंपनी की ग्रोथ को बढ़ावा देगा।
2. केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Constructions)
ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 390 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 24 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास ₹5,606 करोड़ का ऑर्डर बुक है और यह एनएचएआई के ₹600-₹1,800 करोड़ के 80-85 टेंडर्स में भाग लेने की योजना बना रही है।
3. संवर्धना मदरसन (Samvardhana Motherson)
रेलिगेयर ब्रोकिंग ने इस शेयर को 195 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 24 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का 88 अरब डॉलर का ऑर्डर बुक और EV सेक्टर में 24% योगदान इसे मजबूत स्थिति में रखता है।
4. जोमैटो (Zomato)
स्टॉक्सबॉक्स ने इस शेयर को 325 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 19 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो अपने Hyperpure और Blinkit प्लेटफॉर्म्स के साथ डिजिटल इकोनॉमी में आगे बढ़ रहा है।
5. रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements)
ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 1,180 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि साउथ इंडिया में मजबूत मौजूदगी और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार इसके मुख्य ड्राइवर्स हैं।
6. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 1,880 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 18 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि साउथ इंडिया में मजबूत मौजूदगी और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार इसके मुख्य ड्राइवर्स हैं।
7. अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy & Mobility)
रेलिगेयर ब्रोकिंग ने इस शेयर को 1,440 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 21 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि EV बैटरी और गीगा सेल प्लांट्स के जरिए ग्रोथ के मौके हैं।
8. पीरामल फार्मा (Piramal Pharma)
ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 320 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 26 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि CRDMO और चीन री-बैलेंसिंग के साथ ग्रोथ के मजबूत संकेत है।
जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर को 375 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 21 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का कैपेक्स प्लान 400 MTPA की क्षमता तक पहुंचने का लक्ष्य रखता है। यह ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौके तलाश रही है।
10. इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company)
स्टॉक्सबॉक्स ने इस शेयर को 930 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने Qmin और Amã Stays के साथ लीजर ट्रैवल मार्केट में एंट्री की है, जो इसकी ग्रोथ को तेज कर सकता है।
11. सिप्ला (Cipla)
एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 1,735 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q4FY25 में बिक्री में सुधार की उम्मीद है। इसके साथ ही, भारत में 1,000 नए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स जोड़ने से कुल सेल्स टीम 8,700 हो गई है, जो भविष्य में आय में बढ़ोतरी करेगा।
12. इथोस (Ethos)
एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 3,750 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 20 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्रीमियम और लग्ज़री वॉच सेगमेंट में मजबूत डिमांड, CPO सेगमेंट में एंट्री और हाई-मार्जिन वाले एक्सक्लूसिव ब्रांड्स की बढ़ती हिस्सेदारी कंपनी के विकास को गति देगी।
13. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)
स्टॉक्सबॉक्स ने इस शेयर को 5,717 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 18 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि रूरल और सेमी-अर्बन डिमांड में सुधार और आगामी ई-स्कूटर लॉन्च कंपनी को ग्रोथ की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम और पारंपरिक दोनों सेगमेंट्स में मजबूत पकड़ बना रही है।
14. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 1,425 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 22.5 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 के मजबूत प्रदर्शन और ऑपरेटिंग खर्चों में कमी से बैंक की स्थिति 2025 में और बेहतर हो सकती है। FY26E तक RoA 1.72% और RoE 16.1% तक पहुंचने का अनुमान है।
15. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 15,250 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 35.4 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 में बैक-टू-बैक SUV लॉन्च और B-सेगमेंट में 26% मार्केट शेयर के साथ कंपनी ने अपनी स्थिति मजबूत की है। मारुति की टेक्नोलॉजी-अज्ञेय (tech-agnostic) रणनीति उसे इलेक्ट्रिफिकेशन की धीमी प्रगति से बचाव में मदद करती है।
16. जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment)
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 200 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 40.8 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि जी-सोनी मर्जर की असफलता के बाद, कंपनी ने प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित किया है। FY26 तक 18-20% EBITDA मार्जिन और 8-10% रेवेन्यू CAGR का अनुमान है।
17. हैवेल्स (Havells)
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 2,031 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 18 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि त्योहारी बिक्री, रियल एस्टेट में सुधार और कैपिटल एक्सपेंडिचर से उपभोक्ता मांग बढ़ेगी। PLI स्कीम और निर्यात के नए अवसरों से कंपनी को मध्यम और दीर्घकालिक लाभ होगा।
18. मेट्रोपोलिस (Metropolis)
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 2,500 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 14 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में कमी, मार्जिन विस्तार और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के चलते कंपनी का भविष्य सकारात्मक दिख रहा है। FY24-27E के दौरान EPS CAGR 30% रहने का अनुमान है।
19. ग्लोबल हेल्थ (Global Health)
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 1,440 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 23 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि मेदांता के आगामी बड़े प्रोजेक्ट्स (नोएडा, साउथ दिल्ली, मुंबई और पीतमपुरा) कंपनी के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
20. भेल (BHEL)
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 371 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 49 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 में 9,600 MW के ऑर्डर मिले हैं, जो FY23 के 1,320 MW से अधिक हैं। FY25 में 10,400 MW के ऑर्डर पहले ही प्राप्त हो चुके हैं।
21. केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies)
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 2,040 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 33 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि ऑटोमोटिव एम्बेडेड सॉफ्टवेयर स्पेस में विशेषज्ञता और मजबूत क्लाइंट नेटवर्क के साथ, KPIT FY24-27E के दौरान 17% राजस्व CAGR और 22% EPS CAGR हासिल कर सकता है।
22. लर्सन एंड टुब्रो (L&T)
SMC सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 4,270 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2FY25 में ₹80,045 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। ग्रीन एनर्जी, डेटा सेंटर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में नए निवेशों के साथ, कंपनी का डिजिटल और सस्टेनेबिलिटी पोर्टफोलियो मजबूत हो रहा है।
23. निप्पॉन एएमसी (Nippon AMC)
SMC सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 800 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 9 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि छोटे और मिडकैप रैली से फायदा उठाते हुए, कंपनी का SIP मार्केट शेयर Q4FY22 के 6% से Q2FY25 में 12.6% तक बढ़ गया। पिछले 12 महीनों में इक्विटी AUM में 67% की बढ़ोतरी हुई है।
JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 1,315 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 23 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि 16,200 करोड़ रुपये के मजबूत ऑर्डर बैकलॉग और बेहतर प्रोजेक्ट मिक्स के कारण FY24-27E के दौरान 30% EPS CAGR और FY25-27E के दौरान 43% तक बढ़ोतरी की संभावना है।
25. एसजेवीएन (SJVN)
SMC सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 134 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY24-25 में 1,800 MW की क्षमता जोड़ने की योजना के साथ, कंपनी का रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो तेजी से बढ़ रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी इंप्लीमेंटिंग एजेंसी के रूप में मान्यता दी गई है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।