Stock market : चार दिन बाद बाजार में लौटी तेजी की बहार देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25200 के करीब दिख रहा है। HDFC बैंक, रिलायंस, सनफार्मा और इन्फोसिस ने इंडेक्स में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर करीब 15 महीने के निचले स्तर पर दिख रहा है। ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी आई है। ऑटो के साथ रियल्टी, सरकारी बैंक और फार्मा शेयरों में भी तेजी है। ये तीनों इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़े है। पेटेंट विवाद सुलझने से सन फार्मा करीब 2.5 फीसदी मजबूत हुआ है। उधर पीरामल फार्मा और बायोकॉन वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भी भागे है।
अच्छा रिकवरी वाला दिन
ऐसे में बाजार में अब क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार ने निचले स्तरों से शानदार रिकवरी ट्रेड दी है। अनुमान के मुताबिक बैंक निफ्टी के दम पर रिकवरी आई है। सुबह बैंक निफ्टी पर दी गई स्ट्रैटेजी सटीक पड़ी है। बाजार ने अब खराब IT नतीजों को पचा लिया है। अब यहां से बाजार की चाल बैंकों के हाथ में होगी। अगर बैंकों के नतीजे अच्छे आए तो बैंकों में रैली संभव है।
बाजार में अब क्या करें
अनुज ने कहा कि अब निफ्टी पर 25000 का सख्त स्टॉप लॉस लगाए लगाएं। बैंक निफ्टी में अब 56700 का बढ़िया SL मिला है। अगले 1-2 दिन देखने होंगे, असली टेस्ट ऊपरी स्तरों पर होगा। निफ्टी का सपोर्ट पर 25000 और रेजिस्टेंस 25350 पर है। वही, निफ्टी बैंक का सपोर्ट 56700 पर और रेजिस्टेंस 57500 पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।