Get App

टाटा मोटर्स से लेकर वोडाफोन आइडिया तक, इन 6 शेयरों में अगले हफ्ते दिख सकता है जोरदार एक्शन

Stock Markets: सोमवार 11 अगस्त से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते में कई कंपनियों के शेयर अपने तिमाही नतीजों और दूसरे कॉरपोरेट एक्शन के चलते सुर्खियों में बने रह सकते हैं। इनमें टाटा मोटर्स से लेकर वोडाफोन आइडिया जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी शामिल हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 11:20 PM
टाटा मोटर्स से लेकर वोडाफोन आइडिया तक, इन 6 शेयरों में अगले हफ्ते दिख सकता है जोरदार एक्शन
Stock Markets: विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली से शेयर बाजार पर दवाब बढ़ा है

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले छह हफ्तों से लगातार गिरावट जारी है। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता और कंपनियों के कॉरपोरेट नतीजों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली से भी बाजार पर दवाब बढ़ा है। अब निवेशकों का ध्यान सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते पर है। अगले हफ्ते कई कंपनियों के शेयर अपने तिमाही नतीजों और दूसरे कॉरपोरेट एक्शन के चलते सुर्खियों में बनी रह सकती है। इनमें टाटा मोटर्स से लेकर वोडाफोन आइडिया जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी शामिल हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।

1. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30.5% घटकर ₹3,924 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹5,643 करोड़ रहा था। इस गिरावट के चलते अगले हफ्ते टाटा मोटर्स के शेयर पर खास नजर रहेगी।

2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम औसत बैलेंस में बड़ा इजाफा किया है। मेट्रो और अर्बन शहरों के ग्राहकों को अब अपने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम 50,000 रुपये का बैलेंस रखना होगा, जो पहले 10,000 रुपये था। सेमी-अर्बन शाखाओं के लिए यह ₹25,000 (पहले ₹5,000) और ग्रामीण खातों के लिए ₹10,000 (पहले ₹2,500) कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें