Stock Markets: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले छह हफ्तों से लगातार गिरावट जारी है। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता और कंपनियों के कॉरपोरेट नतीजों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली से भी बाजार पर दवाब बढ़ा है। अब निवेशकों का ध्यान सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते पर है। अगले हफ्ते कई कंपनियों के शेयर अपने तिमाही नतीजों और दूसरे कॉरपोरेट एक्शन के चलते सुर्खियों में बनी रह सकती है। इनमें टाटा मोटर्स से लेकर वोडाफोन आइडिया जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी शामिल हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।
