Get App

फोर्टिस, ब्लू स्टार समेत इन 10 शेयरों में आ सकता है करोड़ों का निवेश, 21 फरवरी को होगा बड़ा ऐलान

FTSE इंडिया इंडेक्स इस महीने की 21 फरवरी को अपनी छमाही रिव्यू का ऐलान करेगी। इस रिव्यू के तहत FTSE इंडिया इंडेक्स से कई शेयरों को बाहर किया जाएगा। वहीं कई शेयरों को इनमें शामिल किया जा सकता है। रिव्यू में जो भी बदलाव होंगे, वे आगामी 21 मार्च से लागू होंगे। IIFL कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कई प्रमुख स्टॉक्स को FTSE इंडिया इंडेक्स में शामिल किए जाने की संभावना है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 7:24 PM
फोर्टिस, ब्लू स्टार समेत इन 10 शेयरों में आ सकता है करोड़ों का निवेश, 21 फरवरी को होगा बड़ा ऐलान
IIFL कैपिटल का अनुमान है कि FTSE All-World Index में करीब 10 नए स्टॉक्स जोड़े जा सकते हैं

FTSE इंडिया इंडेक्स इस महीने की 21 फरवरी को अपनी छमाही रिव्यू का ऐलान करेगी। इस रिव्यू के तहत FTSE इंडिया इंडेक्स से कई शेयरों को बाहर किया जाएगा। वहीं कई शेयरों को इनमें शामिल किया जा सकता है। रिव्यू में जो भी बदलाव होंगे, वे आगामी 21 मार्च से लागू होंगे। IIFL कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कई प्रमुख स्टॉक्स को FTSE इंडिया इंडेक्स में शामिल किए जाने की संभावना है। इनमें ब्लू स्टार (Blue Star), फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) और 360 One WAM सहित कई दावेदार शामिल हैं।

अगर ये स्टॉक्स इंडेक्स में शामिल होते हैं, तो इनमें पैसिव म्यूचुअ फंडों की ओर से करोड़ों रुपये का निवेश भी आ सकता है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर Fortis Healthcare को इंडेक्स में जगह मिलती है, तो इसमें $60 मिलियन (करीब 500 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश आ सकता है, जिससे इसका स्टॉक और मजबूत हो सकता है।

इसके अलावा, क्रिसिल (CRISIL), बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) और बीएसई (BSE) के भी इंडेक्स में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। खासतौर पर बीएसई (BSE) को करीब $76 मिलियन (630 करोड़ रुपये) के इनफ्लो का फायदा मिल सकता है।

केन्स टेक (Kaynes Tech), प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) भी संभावित रूप से इस सूची में शामिल हो सकते हैं। IndusInd Bank को करीब $30 मिलियन (250 करोड़ रुपये) का इनफ्लो देखने को मिल सकता है, जिससे इसका स्टॉक मजबूती दिखा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें