Gabriel India Shares: गैब्रियल इंडिया के शेयरों में आज 1 जुलाई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20% की अपर सर्किट सीमा को छूते हुए अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग योजना के ऐलान के बाद आया। इस रिस्ट्रक्चरिंग योजना के तहत कंपनी पहले एंचेमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( Anchemco India Pvt Ltd) का एशिया इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Asia Investments Pvt Ltd) में विलय करेगी। फिर उसके बाद एशिया इनवेस्टमेंट की ऑटोमोटिव यूनिट्स को अलग कर गैब्रियल इंडिया में मिला दिया जाएगा।
यह कदम ग्रुप की साल 2030 तक 50,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंचने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। इस योजना के तहत पहले एन्चेमको इंडिया का एशिया इनवेस्टमेंट्स में विलय किया जाएगा। यह कंपनी ब्रेक फ्लूइड, रेडिएटर कूलेंट और डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड जैसी ऑटोमोटिव कंज्यूमेबल्स को बनाती और बेचती है।
फिर इसके बाद एशिया इनवेस्टमेंट्स के ऑटोमोटिव बिजनेस को अलग किया जाएगा, जिसमें एन्चेमको के अलावा दाना आनंद, हेनकेल आनंद और ACYM जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी भी शामिल है। इस कंपनी को अलग करते अंत में गैब्रियल इंडिया में मिला दिया जाएगा। एशिया इनवेस्टमेंट्स के गैर-ऑटोमोटिव बिजनेस इस डिमर्जर के बाद भी उसी कंपनी के पास बने रहेंगे।
शेयरधारकों को क्या मिलेगा?
इस डील के तहत, गैब्रियल इंडिया उन प्रमोटर्स को 1,158 शेयर जारी करेगी जो एशिया इनवेस्टमेंट्स में 1,000 शेयर रखते हैं। यह सौदा FY25 के अनुमानित ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के मुकाबले 8 गुना एंटरप्राइज वैल्यू पर आधारित है। हालांकि इस प्रस्तावित रीस्ट्रक्चरिंग को लागू करने के लिए कंपनी को अभी बोर्ड, शेयरधारकों, कर्जदाताओं, स्टॉक एक्सचेंज, और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी लेनी होगी। अगर सभी मंजूरियां समय पर मिलती हैं, तो इस डील के 10 से 12 महीनों में पूरी होने की संभावना है।
कंपनी की रणनीति और भविष्य की योजना
गैब्रियल इंडिया का कहना है कि यह कदम उसके कारोबार को कंसोलिडेट करने की दिशा में एक स्ट्रैटजिक फैसला है, जिससे कंपनी कर्ज लिए बिना विस्तार कर सकेगी। इसके साथ ही, यह कंपनी को भारत के साथ-साथ ग्लोबल बाजारों में भी मजबूती से स्थापित करने में मदद करेगा।
मंगलवार 1 जुलाई को, गैब्रियल इंडिया के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 842.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह इस शेयर का नया ऑलटाइम हाई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 68 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।