Gainers & Losers: हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में सीमित दायरे वाला कारोबार रहा। शुक्रवार की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार ने सुस्ताने का काम किया। आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। जबकि मिडकैप फ्लैट, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मेटल, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि PSE, IT, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 80,424.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 24,572.65 के स्तर पर बंद हुआ।