Get App

Gainers & Losers: सपाट बंद हुआ बाजार, 19 अगस्त को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: आज निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Mahindra & Mahindra, Tata Motors, Bajaj Auto और Maruti Suzuki में 0.6-3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 4:49 PM
Gainers & Losers: सपाट बंद हुआ बाजार, 19 अगस्त को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers & Losers: हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में सीमित दायरे वाला कारोबार रहा। शुक्रवार की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार ने सुस्ताने का काम किया।

Gainers & Losers: हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में सीमित दायरे वाला कारोबार रहा। शुक्रवार की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार ने सुस्ताने का काम किया। आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। जबकि मिडकैप फ्लैट, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मेटल, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि PSE, IT, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 80,424.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 24,572.65 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Genus Power Infrastructure | CMP: Rs 408 | आज इस शेयर में केवल खरीदारी ही देखने को मिली। स्टॉक 5 फीसदी की सर्किट पर मजबूती से बंद हुआ। दरअसल कंपनी की सब्सिडियरी को 2,925 करोड़ रुपये के 3 LoA मिले। एडवांड्स्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए LoA मिले।

Caplin Point Laboratories | CMP: Rs 1,830.4 | आज यह शेयर 15 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ। दरअसल ब्राजील की हेल्थ रेगुलेटरी एजेंसी, ANVISA ने कंपनी के एक प्लांट में अपनी जांच पूरी कर ली है। कंपनी का यह प्लांट तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के गुम्मिडिपोंडी इंडस्ट्रियल एरिया में है। इस प्लांट में स्टेराइल्स इंजेक्टेबल और आंखों से जुड़ी दवाओं बनाई जाती है। कैपलिन प्वाइंट लैब्स ने बताया कि ANVISA ने 12 से 16 अगस्त 2024 के बीच प्लांट की जांच की और यह जांच बिना किसी टिप्पणी के साथ पूरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें