Gainers & Losers: क्रिसमस के पहले मार्केट सुस्त, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा
Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को रौनक लौटी लेकिन आज फिर बिकवाली का दबाव दिखा। ऑटो, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर से सपोर्ट तो मिला और इनके निफ्टी इंडेक्स आधे-आधे फीसदी से ऊपर चढ़े हैं लेकिन बाकी सेक्टर से खास सपोर्ट नहीं मिला। रिकॉर्ड हाई से सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई से 9.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
बुल और बेयर्स की रस्साकसी में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 67.30 प्वाइंट्स यानी 0.09% की गिरावट के साथ 78472.87 और निफ्टी 0.11% यानी 25.80 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23727.65 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का दबाव दिखा। पांच दिनों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के चार फीसदी से अधिक टूटने के बाद सोमवार को जब आधे फीसदी से अधिक रिकवरी हुई तो ऐसा लगा कि बुल्स फिर आ गए लेकिन आज सामने आया कि बेयर्स का दबाव अभी भी बना हुआ है। बुल और बेयर्स की रस्साकसी में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 67.30 प्वाइंट्स यानी 0.09% की गिरावट के साथ 78472.87 और निफ्टी 0.11% यानी 25.80 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23727.65 पर बंद हुआ है। मार्केट के उठा-पटक में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।
रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े ये शेयर
Greaves Cotton । मौजूदा भाव : ₹246.40 (+7.50%)
ग्रीव्स कॉटन की सहायक कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने सेबी के पास 1 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल किया तो ग्रीव्स कॉटन के शेयर 15.18 फीसदी उछलकर 264.00 रुपये पर पहुंच गए। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी।
Tata Invest । मौजूदा भाव : ₹6809.80 (+4.25%)
टाटा कैपिटल के आईपीओ आने की रिपोर्ट्स पर टाटा इंवेस्ट के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में यह 13.40 फीसदी उछलकर 7407.00 रुपये पर पहुंच गया।
Whirlpool of India । मौजूदा भाव : ₹1890.00 (+2.16%)
व्हर्लपूल ने पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के साथ कुछ मॉडल की सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनों के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर साइन किए तो शेयर 3.55 फीसदी उछलकर 1915.80 रुपये पर पहुंच गए। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट अपनी रूड़की फैक्ट्री में व्हर्लपूल के लिए कुछ एसकेयू (स्टॉक कीपिंग यूनिट) बनाएगी। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट पहले से ही व्हर्लपूल ब्रांड के एसी की सप्लाई करती है।
गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स ने देश की सबसे बड़ी प्राइवेट फ्यूल रिटेलर नायरा एनर्जी के साथ साझेदारी का ऐलन किया तो इसके शेयर 5.12 फीसदी उछलकर 1230.05 रुपये पर पहुंच गया। इस साझेदारी के तहत अब नायरा एनर्जी के देशभर में फैले 6500 से अधिक फ्यूल रिटेल आउटलेट्स पर गल्फ ऑयल का पूरा ऑटोमोटिव प्रोडक्ट रेंज उपलब्ध होगा।
Aarti Drugs । मौजूदा भाव : ₹472.45 (+11.44%)
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने आरती ड्रग्स की तारापुर में स्थित एपीआई (एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएंट) फैसिलिटी को क्लियरेंस दी तो इसके शेयर 16.94 फीसदी उछलकर 495.75 रुपये पर पहुंच गए।
इन शेयरों में आई तेज गिरावट
Vedanta । मौजूदा भाव : ₹462.20 (-2.30%)
एक्स-डिविडेंड के चलते आज वेदांता के शेयर 3.29 फीसदी टूटकर 457.55 रुपये पर आ गए।
Insurance Stocks
जीएसटी काउंसिल ने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी में राहत देने के फैसले को टाल दिया तो इंश्योरेंस स्टॉक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। इसके चलते ये 2 फीसदी से अधिक टूट गए। द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के शेयर 2.40 फीसदी टूटकर 197.15 रुपये, एलआईसी के शेयर 1.62 फीसदी फिसलकर 890.40 रुपये पर बंद हुए हैं।
LemonTree Hotels । मौजूदा भाव : ₹151.65 (-0.95%)
शानदार आउटलुक पर 19 दिसंबर को लेमनट्री होटल्स के शेयर 159.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। इस तेजी के चलते मुनाफावसूली शुरू हुई और आज लगातार तीसरे दिन इसमें गिरावट रही। इंट्रा-डे में 1.21 फीसदी टूटकर यह 151.25 रुपये पर आ गया था।
Hindustan Construction Company (HCC) । मौजूदा भाव: ₹39.11 (-4.45%)
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के Steiner AG (SAG) में अपनी हिस्सेदारी जेनेवा के रियल एस्टेट और वित्त क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Uniresolv SA को बेचने के ऐलान पर लगातार दो दिनो में यह
10 फीसदी टूट चुका है। आज इंट्रा-डे में तो यह 5.59 फीसदी फिसलकर 38.64 रुपये तक आ गया था। एचसीसी के शेयर लगातार छह दिनों में 16 फीसदी से अधिक फिसल चुके हैं।
एक कारोबारी दिन पहले केमिकल सेक्टर में खरीदारी के माहौल में साधना नाइट्रो केम के शेयर करीब 19 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुए थे। इस तेजी का आज निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे इंट्रा-डे में शेयर 16.17 फीसदी फिसलकर 45.66 रुपये तक आ गए थे।