Get App

Tata Invest Shares: टाटा कैपिटल के आईपीओ पर चढ़ा टाटा इंवेस्ट, 13% उछल गए शेयर

Tata Invest Shares: टाटा इंवेस्ट के शेयर आज रॉकेट बन गए और इसकी वजह ये है कि टाटा ग्रुप की एक और कंपनी लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। टाटा कैपिटल के लिस्टिंग की तैयारियों पर टाटा इंवेस्ट धड़ाधड़ ऊपर चढ़ने लगा। चेक करें टाटा कैपिटल के बारे में कि इसका आईपीओ कब तक आएगा और टाटा इंवेस्ट के शेयरों की एक साल में कैसी चाल रही?

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Tata Invest Shares: एक और टाटा कंपनी Tata Capital के लिस्टिंग की तैयारियों पर टाटा इंवेस्ट के शेयर आज रॉकेट बन गए।

Tata Invest Shares: एक और टाटा कंपनी टाटा कैपिटल के लिस्टिंग की तैयारियों पर टाटा इंवेस्ट के शेयर आज इंट्रा-डे में 13 फीसदी से अधिक उछल गए। मनीकंट्रोल को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक टाटा कैपिटल 15 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसके लिए कुछ एडवाइजर्स भी चुन लिए गए हैं। इसके चलते टाटा इंवेस्ट के शेयर रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी शेयर काफी मजबूत हैं। आज बीएसई पर यह 4.09 फीसदी की बढ़त के साथ 6798.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.40 फीसदी के उछाल के साथ 7407.00 रुपये के भाव पर पहुंचा था।

एक साल में कैसी रही Tata Invest की चाल?

टाटा इंवेस्ट के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 2 जनवरी 2024 को यह 4170.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से दो ही महीने में यह करीब 134 फीसदी उछलकर 7 मार्च 2024 को 9744.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह करीब 26 फीसदी डाउनसाइड है।


Tata Capital के बारे में

टाटा कैपिटल अपर लेयर एनबीएफसी है और इस कैटेगरी में आने के तीन साल के भीतर यानी सितंबर 2025 तक इसे लिस्ट होना ही है। इस आईपीओ के चलते टाटा इंवेस्ट के शेयर रॉकेट बन गए हैं। वहीं अनलिस्टेड मार्केट में भी टाटा कैपिटल रॉकेट बना हुआ है और दिसंबर 2023 में 450 रुपये से उछलकर अप्रैल 2024 में बढ़कर 1100 रुपये पहुंच गया था। फिलहाल यह 900 रुपये के भाव पर है। वित्त वर्ष 2024 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 34 फीसदी उछलकर 18,178 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 3,315 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

Tata Capital IPO: एक और टाटा कंपनी के लिस्टिंग की तैयारी, RBI के इस नियम की वजह से हुआ जरूरी

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 24, 2024 12:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।