Gainers & Losers: Nifty की फीकी मंथली एक्सपायरी, लेकिन इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा
Gainers & Losers: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50 आज फ्लैट बंद हुए हैं। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल ये 14 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 10.31 प्वाइंट्स यानी 0.01% चढ़कर 74612.43 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% यानी 2.50 प्वाइंट्स फिसलकर 22545.05 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: आज निफ्टी के कई इंडेक्स जैसे कि निफ्टी 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज,निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट 50 की एक्सपायरी थी तो काफी उठा-पटक के आसार जताए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज मार्केट इंडेक्स में कुछ खास मूवमेंट नहीं रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 10.31 प्वाइंट्स यानी 0.01% चढ़कर 74612.43 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% यानी 2.50 प्वाइंट्स फिसलकर 22545.05 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹1649.70 (+0.49%)
टाटा ग्रुप के साथ विलय को लेकर चल रही बातचीत के चलते भारती एयरटेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 0.85% उछलकर ₹1655.50 पर पहुंच गए। भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप के बीच टाटा प्ले के तहत आने वाले डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) बिजनेस और एयरटेल की सब्सिडरी भारती टेलीमीडिया के विलय के लिए बातचीत हो रही है।
Bajaj Finance । मौजूदा भाव: ₹8695.50 (+2.39%)
Bajaj Finserv । मौजूदा भाव: ₹1924.55 (+2.59%)
आरबीआई ने रिस्क वेटेज घटाने का फैसला लिया तो एनबीएफसी के शेयर रॉकेट बन गए। सेंसेक्स पर आज टॉप के दो गेनर बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस, एनबीएफसी ही हैं। बजाज फाइनेंस के शेयर इंट्रा-डे में 2.87% उछलकर ₹8736.00 पर पहुंच गए तो बजाज फिनसर्व के शेयर इंट्रा-डे में 3.33% उछलकर ₹1938.35 पर पहुंच गए। बजाज फाइनेंस की बात करें तो आज इसके शेयर ₹8736.00 की नई ऊंचाई पर पहुंच गए और मार्केट कैप के मामले में इसने देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल को पछाड़ दिया।
RBL Bank । मौजूदा भाव: ₹162.75 (+2.75%)
Bandhan Bank । मौजूदा भाव: ₹137.00 (+1.26%)
आरबीआई की बदली पॉलिसी से सिर्फ एनबीएफसी ही नहीं बल्कि बैंकों को भी फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक जिन बैंकों ने जैसे कि बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इंडसइंड बैंक ने रिस्क वेट बढ़ाया था, उन्हें आरबीआई की बदले नियमों का अच्छा फायदा मिलेगा। इन बैंकों के कैपिटल एडेकेसी रेश्यो (CAR) में सुधार दिखेगा और आरबीआई के लेटेस्ट फैसले का सबसे अधिक फायदा तो आरबीएल बैंक और बंधन बैंक को मिलेगा। इसमें आरबीएल बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.63% उछलकर ₹168.90 और बंधन बैंक के शेयर 8.28% उछलकर ₹146.50 पर पहुंच गए।
इन शेयरों पर दिखा दबाव
Century Enka । मौजूदा भाव: ₹533.85 (-10.42%)
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी सेंचुकी इंका के गुजरात के भरूच में स्थित 'राजश्री पॉलीफिल' के नायलॉन फिलामेंट यार्न (NFY) स्पिनिंग प्लांट में आग लगने के चलते इंट्रा-डे में शेयर 11.39% टूटकर ₹528.05 पर आ गए।
Ceigall India । मौजूदा भाव: ₹262.80 (-1.46%)
नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक कॉन्ट्रैक्ट कैंसल किया तो सीगल के शेयर इंट्रा-डे में 4.12% टूटकर ₹255.70 पर आ गए। एनएचएआई से पंजाब में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ईपीसी मोड पर फोर-लेन ग्रीनफील्ड अमृतसर कनेक्टिविटी के निर्माण के लिए ज्वाइंट वेंचर सीगल इंडिया-कृष्णा कंस्ट्रक्शन के साथ हुए ₹1,071 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल किया है।
SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹44.72 (-6.78%)
घाटे से मुनाफे में आने के बावजूद रेवेन्यू में तेज गिरावट के चलते इंट्रा-डे में स्पाइसजेट के शेयर 8.17% टूटकर ₹44.05 पर आ गए। स्पाइसजेट सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में ₹298.6 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस से ₹20.4 करोड़ के मुनाफे में आ गई। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू तेजी से 35% फिसलकर ₹1,237 करोड़ पर आ गया।
Delhivery । मौजूदा भाव: ₹255.90 (-2.33%)
डेल्हीवरी से पश्चिम बंगाल में डायरेक्टोरेट ऑफ कॉमर्शियल टैक्सेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ टैक्स के रूप में ₹5.89 करोड़ की मांग की है। इसके चलते शेयरों को झटका लगा और इंट्रा-डे में यह 3.82% टूटकर ₹252.00 पर आ गया।
Godrej Properties । मौजूदा भाव: ₹1937.85 (-2.43%)
गोदरेज एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ सीबीआई, चंडीगढ़ ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि गोदरज इटर्निया के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ से मंजूरी नहीं ली गई। यह मंजूरी जरूरी थी क्योंकि सुखना वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के 10 किमी के भीतर है। इसका झटका आज गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों पर भी दिखा और इंट्रा-डे में यह 2.77% टूटकर ₹1931.10 पर आ गया।
(सभी भाव बीएसई से)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।