Gainers & Losers: इन 10 शेयरों ने किया वीकेंड शानदार, इंट्रा-डे में रही तेज उठा-पटक
Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। फिलहाल रिकॉर्ड हाई से ये 7 फीसदी से थोड़ा ही अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 259.75 प्वाइंट्स यानी 0.32% की तेजी के साथ 80501.99 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.05% यानी 12.50 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 24346.70 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी उठा-पटक रही और मार्केट ग्रीन से रेड जोन में काफी ऊपर-नीचे का सफर तय करता रहा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 259.75 प्वाइंट्स यानी 0.32% की तेजी के साथ 80501.99 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.05% यानी 12.50 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 24346.70 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
RailTel । मौजूदा भाव: ₹315.80 (+6.60%)
मार्च 2025 तिमाही में रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट कई तिमाहियों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा तो रेलटेल का शेयर आज इंट्रा-डे में भी 13.52% उछलकर ₹336.30 पर पहुंच गया। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 57% बढ़कर ₹1,308 करोड़ और नेट प्रॉफिट 46% उछलकर ₹113.45 करोड़ पर पहुंच गया।
Indian Oil । मौजूदा भाव: ₹143.20 (+3.84%)
इंडियन ऑयल के एग्जीक्यूटिव ने वित्त वर्ष 2026 में 25-26% रुस के तेल को प्रोसेस करने की योजना का ऐलान किया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 4.42% उछलकर ₹144.00 पर पहुंच गए। मार्च 2025 तिमाही में यह आंकड़ा 14% था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 33.5 हजार करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा कंपनी के कारोबारी नतीजे ने भी शेयरों को सपोर्ट किया। इंडियन ऑयल का कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर मार्च तिमाही में 58% उछलकर ₹8,123.64 करोड़ पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में इसे ₹2,115.29 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
कार्लील ग्रुप (Carlyle Group) की पंजाब हाउसिंग फाइनेंस में अपनी बची हुई 10.44% हिस्सेदारी की बिक्री के खुलासे पर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.70% उछलकर ₹1087.95 पर पहुंच गए।
AMI Organics । मौजूदा भाव: ₹1162.20 (+2.80%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एमी ऑर्गेनिक्स का नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर ₹53 करोड़ और रेवेन्यू 37% उछलकर ₹308.5 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,000 करोड़ के पार पहुंच गया और वित्त वर्ष 2026 के लिए 25% की ग्रोथ का अनुमान लगाया है। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 9.95% उछलकर ₹1243.00 पर पहुंच गए।
Godrej Properties । मौजूदा भाव: ₹2249.35 (+4.21%)
गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए मार्च तिमाही मिली-जुली रही। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 49% उछलकर ₹2122 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 19% गिरकर ₹382 करोड़ पर आ गया। हालांकि कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए ₹32,500 करोड़ के बुकिंग वैल्यू का टारगेट फिक्स किया है जोकि वित्त वर्ष 2025 के ₹27,000 करोड़ के गाइडेंस से अधिक है। इसके चलते शेयर चमक गए और आज इंट्रा-डे में 4.98% उछलकर ₹2265.95 पर पहुंच गए। कंपनी की योजना ₹40,000 करोड़ के लॉन्च वैल्यू, ₹21,000 करोड़ के कलेक्शंस और ₹20,000 करोड़ के बिजनेस डेवलपमेंट की है।
इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव
Indus Towers । मौजूदा भाव: ₹379.20 (-7.07%)
मार्च तिमाही में इंडस टावर्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4% गिरकर ₹1853 करोड़ पर आ गया तो शेयरों को शॉक लग गया और इंट्रा-डे में यह 7.36% उछलकर ₹378.00 पर आ गया। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7.4% उछलकर ₹7727 करोड़ पर पहुंच गया।
JSW Steel । मौजूदा भाव: ₹969.70 (-5.70%)
सुप्रीम कोर्ट ने भूषण स्टील के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील के रिजॉल्यूशन प्लान को अवैध करार दिया और कहा कि कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स को इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए था। इसके चलते जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर धड़ाम से गिर गए और इंट्रा-डे में यह 7.77% टूटकर ₹948.35 पर आ गए।
Ashok Leyland । मौजूदा भाव: ₹220.40 (-2.22%)
अप्रैल महीने में अशोक लीलैंड की घरेलू और एक्सपोर्ट वॉल्यूम मिलाकर टोटल वेईकल सेल्स सालाना आधार पर 6% गिरकर 13,421 यूनिट्स पर आ गया। मीडियम एंड हैवी कॉमर्शियल वेईकल सेगमेंट की सेल्स 22% गिर गई। घरेलू सेल्स 7% गिर गई और मीडियम एंड हैवी कॉमर्शियल वेईकल ट्रक की बिक्री 10% और बस की बिक्री 28% गिर गई। इसके चलते अशोक लीलैंड के शेयर इंट्रा-डे में 3.28% फिसलकर ₹218.00 पर आ गया। हालांकि लाइट कॉमर्शियल वेईकल की बिक्री घरेलू मार्केट में 6% बढ़ गई।
Bajaj Auto । मौजूदा भाव: ₹7832.90 (-2.44%)
अप्रैल महीने में बजाज ऑटो की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 6% गिरकर 3.65 लाख यूनिट्स पर आ गई। घरेलू दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 13% गिर गई। इसके चलते शेयर भी इंट्रा-डे में 2.84% फिसलकर ₹7801.00 पर आ गए। हालांकि इस दौरान निर्यात 4% उछल गया और कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री भी 3% बढ़ गई।
Hero MotoCorp । मौजूदा भाव: ₹3750.00 (-2.10%)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की टोटल सेल्स 5,33,585 यूनिट्स से करीब 42.8%गिरकर 3,05,406 यूनिट्स पर आई तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.71% टूटकर ₹3726.85 पर आ गए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।