Get App

Gainers & Losers: ₹24 लाख करोड़ डूबने के बाद ₹6 लाख करोड़ की रिकवरी, इन 10 शेयरों से बना तगड़ा फटाफट पैसा

Gainers & Losers: लगातार चार कारोबारी दिनों में ढाई फीसदी से अधिक गिरावट के बाद आज मार्केट थोड़ा संभला लेकिन इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये 11 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 4:17 PM
Gainers & Losers: ₹24 लाख करोड़ डूबने के बाद ₹6 लाख करोड़ की रिकवरी, इन 10 शेयरों से बना तगड़ा फटाफट पैसा

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज मार्केट संभला। हालांकि सेंसेक्स की बात करें तो चार कारोबारी दिनों में 1,869.1 प्वाइंट्स गिरने के बाद आज इसमें महज 169.62 प्वाइंट्स की रिकवरी हुई है। चार कारोबारी दिनों में 24.69 लाख करोड़ रुपये डूबने के बाद आज 6.45 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 169.62 प्वाइंट्स यानी 1.22% की बढ़त के साथ 76,499.63 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.39% यानी 90.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,176.05 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो आज आईटी और एफएमसीजी को छोड़ निफ्टी के सभी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। आज के मार्केट में कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर

JSW Energy । मौजूदा भाव: ₹548.45 (+5.87%)

जेएसडब्ल्यू एनर्जी को KSK महानदी पावर कंपनी के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 7.23 फीसदी उछलकर 555.50 रुपये पर पहुंच गए। KSK महानदी पावर कंपनी इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और यह छत्तीसगढ़ में स्थित 3,600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की मालकिन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें