Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज मार्केट संभला। हालांकि सेंसेक्स की बात करें तो चार कारोबारी दिनों में 1,869.1 प्वाइंट्स गिरने के बाद आज इसमें महज 169.62 प्वाइंट्स की रिकवरी हुई है। चार कारोबारी दिनों में 24.69 लाख करोड़ रुपये डूबने के बाद आज 6.45 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 169.62 प्वाइंट्स यानी 1.22% की बढ़त के साथ 76,499.63 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.39% यानी 90.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,176.05 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो आज आईटी और एफएमसीजी को छोड़ निफ्टी के सभी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। आज के मार्केट में कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
