Get App

Gainers & Losers: 17 अक्टूबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Titagarh Rail के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने कंपनी में एक बल्क डील में 0.57 प्रतिशत हिस्सेदारी या 7.63 लाख शेयर खरीदे हैं। इस ट्रांजेक्शन की वैल्यू 85.5 करोड़ रुपये रही। शेयरों की खरीद 1,120 रुपये प्रति शेयर पर हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 5:02 PM
Gainers & Losers: 17 अक्टूबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
बजाज ऑटो की कमजोर कमेंट्री ने बाजार का मूड बिगाड़ा। बाजार 17 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ।

बजाज ऑटो की कमजोर कमेंट्री ने बाजार का मूड बिगाड़ा। बाजार 17 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी, FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले जबकि PSE, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 494.75 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,006.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 221.45 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 24,749.85 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Bajaj Auto | CMP Rs 10,093 | अनुमान से कमजोर नतीजों और कमेंट्री से बजाज ऑटो में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ।वायदा का टॉप लूजर बना। कंपनी ने दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में 5 फीसदी की सुस्त ग्रोथ का अनुमान लगाया है जो कि इसके पहले के अनुमान 5-8 फीसदी का लोअर लेवल है।

CRISIL | CMP Rs 4,743 | आज यह शेयर 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 171.6 करोड़ रुपये पर रहा जबकि रेवेन्यू में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी ने 15 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है।

Kolte-Patil Developers | CMP Rs 406 | कंपनी के दूसरे तिमाही के ठोस कारोबारी अपडेट के बाद शेयरों में 3.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कलेक्शन 16% घटकर 550 करोड़ रुपये पर रहा जबकि सेल्स वैल्यू 22% बढ़ा है। FY25 के लिए 3,500 करोड़ की प्री-सेल्स का भरोसा दिया है।

Mphasis | CMP: Rs 3,090 | शेयर आज 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। मुनाफा तिमाही आधार पर 404 करोड़ रुपये से बढ़कर 423.3 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 3,422 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,536 करोड़ रुपये पर रही। EBIT 514 करोड़ रुपये से बढ़कर 544करोड़ रुपये पर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें