Get App

Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट, 4 नवंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: Bajaj Auto का शेयर आज 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,79,707 यूनिट रही। एक साल पहले बिक्री 4,71,188 यूनिट रही थी। डॉमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 8 प्रतिशत कम होकर 3,03,831 यूनिट रही, जो एक साल पहले 3,29,618 यूनिट थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 4:45 PM
Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट, 4 नवंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में आज 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

Gainers & Losers:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। रियल्टी, एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स में बिकवाली रही जबकि इंफ्रा, मेटल शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 941.88 अंक यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 78,782.24, के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 314.00 अंक यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 23,990.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Oil Marketing Companies | ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में आज 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। गोल्डमैन सैक्स ने HPCL और BPCL पर न्यूट्रल की सलाह दी गई है जबकि IOC पर 'सेल' की राय दी गई है और टारगेट प्राइस ₹105 प्रति शेयर है। IOC का सितंबर तिमाही में कोर EBITDA उम्मीद से से कम रहा, खासतौर से रिफाइनिंग और मार्केटिंग सेगमेंट में। HPCL और BPCL पर न्यूट्रल रुख बरकरार रखा गया है।

Gensol Engineering | CMP: Rs 843 | आज यह शेयर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को महाराष्ट्र में एक दिग्गज पब्लिक सेक्टर यूटिलिटी से 780 करोड़ रुपये का सोलर पीवी प्रोजेक्ट हासिल हुआ है। इसके चलते शेयरों में खरीद बढ़ी है।नए मिले लार्ज टर्नकी EPC (engineering, procurement, and construction) ऑर्डर में 150 MWac ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर PV पावर प्लांट का डेवलपमेंट शामिल है। इसके अलावा STU सबस्टेशन के लिए एसोसिएटेड पावर इवैक्यूएशन इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट भी है।

Azad Engineering | CMP: Rs 1,572 | आज शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज से 700 करोड़ रुपये का एक लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में यह तेजी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें