Credit Cards

Gainers & Losers: इन शेयरों में रहा तेज उतार-चढ़ाव, Sensex-Nifty की भारी गिरावट के बीच यहां बना पैसा

Gainers & Losers: आईटी शेयरों में अमेरिका से आई एक रिपोर्ट से बिकवाली का भारी दबाव बना और इसने ओवरऑल मार्केट को ही नीचे खींच लिया। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुए हैं। इस गिरावट में कुछ शेयर तेजी से नीचे गिरे तो कुछ ने उल्टी चाल पकड़ी यानी कि तेजी आई

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था यानी कि अभी ये 7-7 फीसदी से अधिक नीचे हैं।

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का काफी तगड़ा दबाव दिखा। दिन की शुरुआत में मार्केट ने संभलने की कोशिश की लेकिन आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते संभल नहीं पाया और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 1190.34 प्वाइंट्स यानी 1.48 फीसदी टूटकर 79043.74 और निफ्टी 360.75 यानी 1.49 फीसदी कमजोर होकर 23,914.15 पर बंद हुए हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था यानी कि अभी ये 7-7 फीसदी से अधिक नीचे हैं। आज जिन शेयरों में अधिक उतार-चढ़ाव रही, उनकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

NBCC India | मौजूदा भाव: ₹98

एनबीसीसी इंडिया को हाल ही में मिले 919 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स पर शेयर 5 फीसदी चढ़ गए। इसमें एक ऑर्डर 600 करोड़ रुपये का है जो HUDCO ने नोएडा में 10 एकड़ के इंस्टीट्यूशनल प्लॉट के डेवलपमेंट के लिए दिया है। वहीं दूसरा ऑर्डर ओडिशा सरकार ने राज्य के प्राइमरी स्कूल्स के हॉस्टल्स को अपग्रेड करने के लिए दिया है।


Ola Electric | मौजूदा भाव: ₹92

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की तो लगातार पांचवे दिन यह शेयर 6 फीसदी चढ़ गया। कंपनी ने S1 Z और Gig रेंज लॉन्च की है जिनकी कीमत 39,000 रुपये से शुरू है। एनालिस्ट्स भी इसे लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं।

Paytm | मौजूदा भाव: ₹934

यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस 490 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया तो इसके शेयर आज 2 फीसदी उछल गए। ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2026 में पेटीएम का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 स्तरों के अनुरूप हो सकता है और एडजस्टेड EBITDA मार्च 2025 तिमाही तक ब्रेक ईवन हो सकता है।

Adani Group stocks | 15% तक उछाल

अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स ने लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी दिखी और ये 15 फीसदी तक उछल गए। सबसे अधिक तेजी अडानी टोटल गैस में रही। अडानी ग्रीन एनर्जी के घूसखोरी और भ्रष्टाचार के अमेरिकी आरोपों के खंडन ने इसके शेयरों में शानदार चाबी भरी है। आज की बढ़त ने एक ही दिन में ग्रुप के मार्केट कैप में 1.2 लाख करोड़ रुपये जोड़ दिए हैं।

NTPC Green Energy | मौजूदा भाव: ₹127 

बुधवार को लिस्टिंग के बाद शानदार तेजी दिखाते हुए आज फिर यह रॉकेट बन गया और 5 फीसदी से अधिक उछल गया। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने 105 मेगावाट शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट के पहले हिस्से 55 मेगावाट क्षमता को चालू कर दिया है। NTPC ग्रीन एनर्जी ने 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप क्लब में प्रवेश किया है।

IT stocks

निफ्टी आईटी इंडेक्स आज 2 प्रतिशत से अधिक गिर गया और इसने निफ्टी को नीचे खींच लिया। आईटी शेयरों में बिकवाली इसलिए आई क्योंकि अमेरिकी में महंगाई दर के आंकड़ों ने अक्टूबर में उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी का खुलासा किया। इस आंकड़े ने यह चिंता बना दी कि आने वाले समय में ब्याज दरों में कमी की गति उम्मीद से धीमी हो सकती है, जिससे ऐसे क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ सकता है जिनकी अमेरिकी बाजार में महत्वपूर्ण स्थिति है, जैसे आईटी सेक्टर।

Amber Enterprises | मौजूदा भाव: ₹5,990

शेयरों में हालिया तेजी के चलते गोल्डमैन सैक्स ने अंबर एंटरप्राइजेज को को 'बाय' से 'न्यूट्रल' में डाउनग्रेड किया तो शेयर 6 प्रतिशत से अधिक गिर गए। हालांकि ब्रोकरेज ने अम्बर का टारगेट प्राइस 4,550 रुपये से बढ़ाकर 6,300 रुपये कर दिया है।

LIC | मौजूदा भाव: ₹942

एलआईसी के शेयर आज 2 फीसदी से अधिक उछल गए क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में इसके मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की चर्चा का दावा किया गया है।

Ujjivan SFB | मौजूदा भाव: ₹36

उज्जीवन एसएफबी के बोर्ड ने 270 करोड़ रुपये से अधिक के अपने एनपीए और रिटेन-ऑफ लोन को एक एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी को बेचने को मंजूरी दी तो इसके शेयर आज 2 फीसदी से अधिक उछल गए।

FIIs Returns to India or not: विदेशी निवेशकों की अभी नहीं हुई है वापसी? यह कैलकुलेशन बता रहा उल्टी कहानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।