Gainers & Losers: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एआई पर निवेश बढ़ाने की नीति पर एशियाई मार्केट में बहार आ गई। अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी अच्छी तेजी रही। हालांकि वोलैटिलिटी भी काफी रही और इंट्रा-डे में सेंसेक्स-निफ्टी रेड जोन में भी आ गए थे। ट्रंप के ऐलान के बाद आईटी शेयरों से मार्केट को तगड़ा सपोर्ट मिला और इसका निफ्टी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक बढ़कर बंद हुआ। दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 566.63 प्वाइंट्स यानी 0.75% की बढ़त के साथ 76,404.99 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.57% यानी 130.70 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,155.35 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।