Get App

Galaxy Surfactants देगी ₹18 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हो गई फिक्स

Galaxy Surfactants Dividend: दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 70.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट इसकी घोषणा के 30 दिनों के अंदर शेयरहोल्डर्स को कर दिया जाएगा। गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 2081.55 रुपये है

Ritika Singhअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 9:50 AM
Galaxy Surfactants देगी ₹18 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हो गई फिक्स
Galaxy Surfactants का मार्केट कैप 7300 करोड़ रुपये है।

स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स (Galaxy Surfactants) अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 15 मार्च की मीटिंग में इसे मंजूरी दी। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट इसकी घोषणा के 30 दिनों के अंदर शेयरहोल्डर्स को कर दिया जाएगा। गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 2081.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 7300 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

एक सप्ताह में 10 प्रतिशत टूटा Galaxy Surfactants का शेयर

BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 6 महीनों में 31 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 17 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं 1 सप्ताह के अंदर कीमत 10 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,366.30 रुपये है, जो 17 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,070 रुपये 13 मार्च 2025 को दर्ज किया गया। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 70.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें