स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स (Galaxy Surfactants) अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 15 मार्च की मीटिंग में इसे मंजूरी दी। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
