Ganesh Consumer Products Listing: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की 29 सितंबर को शेयर बाजार में शुरुआत निराश करने वाली रही। शेयर BSE पर 8.38 प्रतिशत के नुकसान के साथ 295 रुपये और NSE पर 8 प्रतिशत नुकसान के साथ 296.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 306-322 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर 293.95 रुपये पर सेटल हुआ, जो IPO प्राइस से 8.71 प्रतिशत कम है। NSE पर यह IPO प्राइस से 9.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 291.65 रुपये पर बंद हुआ।