Get App

Ganesh Consumer Products IPO Listing: आटा कंपनी के निवेशकों को मायूसी, शेयर 8% घाटे में लिस्ट

Ganesh Consumer Products Share Listing: कंपनी का 408.80 करोड़ रुपये का IPO 2.68 गुना भरकर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2025 में गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का रेवेन्यू 12 प्रतिशत बढ़ गया। शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 35.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Ritika Singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 5:07 PM
Ganesh Consumer Products IPO Listing: आटा कंपनी के निवेशकों को मायूसी, शेयर 8% घाटे में लिस्ट
Ganesh Consumer Products का हेडक्वार्टर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है।

Ganesh Consumer Products Listing: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की 29 सितंबर को शेयर बाजार में शुरुआत निराश करने वाली रही। शेयर BSE पर 8.38 प्रतिशत के नुकसान के साथ 295 रुपये और NSE पर 8 प्रतिशत नुकसान के साथ 296.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 306-322 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर 293.95 रुपये पर सेटल हुआ, जो IPO प्राइस से 8.71 प्रतिशत कम है। NSE पर यह IPO प्राइस से 9.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 291.65 रुपये पर बंद हुआ।

408.80 करोड़ रुपये का IPO 22-24 सितंबर तक खुला था। यह 2.68 गुना भरकर बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.41 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.17 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 2.14 गुना सब्सक्राइब हुआ।

क्या करती है Ganesh Consumer Products

गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का हेडक्वार्टर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है। यह कंपनी पूर्वी भारत में गेहूं के आटा, मैदा, सूजी और दलिया का एक बड़ा ब्रांड है। इसके प्रोडक्ट्स में बेसन, इंस्टैंड फूड मिक्स, ​सिंघाडे का आटा, बाजरे का आटा, मसाले, परंपरागत स्नैक्स भी शामिल हैं। कंपनी के प्रमोटर पुरुषोत्तम दास ​मीमानी, मनीष मीमानी, मधु मीमानी, मनीष मीमानी (HUF) और श्रीवरु एग्रो प्राइवेट लिमिटेड हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 122.34 करोड़ रुपये जुटाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें