एक MoU पर Garden Reach Shipbuilders का शेयर 10% तक भागा, छुआ 52 वीक का नया हाई; 3 महीनों में 165% मजबूत

Garden Reach Shipbuilders Shares: कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 74.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्केट कैप 38400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 61.7% की वृद्धि दर्ज की

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
यह MoU भारत के लिए स्वदेशी रूप से अपना पहला पीआरवी बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।

Garden Reach Shipbuilders Stock Price: सरकारी डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 4 जून को दिन में लगगभग 10% तक की तेजी दिखी। बीएसई पर शेयर की कीमत 3464.85 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कंपनी ने शेयर बाजारों को एक क्लैरिफकेशन में कनफर्म किया है कि उसने नॉर्वे की कोंग्सबर्ग के साथ एक समझौता साइन किया है। इस बारे में पहले प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से घोषणा की गई थी।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पोलर रिसर्च वैसल (PRV) के स्वदेशी निर्माण के लिए डिजाइन विशेषज्ञता हासिल करने के लिए मेसर्स कोंग्सबर्ग के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है। इसका MoU साइन हो गया है।

MoU का कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं


GRSE ने कहा है कि इस MoU में कोई वित्तीय प्रतिबद्धता या दायित्व शामिल नहीं है और इसका कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं है। यह MoU भारत के लिए स्वदेशी रूप से अपना पहला पीआरवी बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इस पीआरवी का कंस्ट्रक्शन कोलकाता में अपने यार्ड में करेगी, जिससे सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा मिलेगा।

Railway PSU Stocks: रेलटेल, इरकॉन, RVNL या IRFC... रिटेल इन्वेस्टर्स किसमें लगा रहे सबसे ज्यादा पैसा?

शेयर 3 महीनों में 165 प्रतिशत मजबूत

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर बीएसई पर 4 जून को सुबह बढ़त के साथ 3184 रुपये पर खुला। बाद में यह पिछले बंद भाव से 6.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 3358.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 74.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्केट कैप 38400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर पिछले 3 महीनों में 165 प्रतिशत और 1 महीने में 78 प्रतिशत मजबूत हुआ है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 61.7% की वृद्धि दर्ज की। EBITDA में साल-दर-साल आधार पर 144% की वृद्धि हुई।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।