Garden Reach Shares: ₹25 हजार करोड़ के नेवी प्रोजेक्ट पर शेयर रॉकेट, 11% का तगड़ा उछाल

GRSE Shares Rocketed: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और पीएम मोदी की स्वदेशी हथियारों पर जोर ने डिफेंस स्टॉक्स में चाबी भर दी है। इन सबके बीच गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग ने भारतीय नेवी के 25 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई तो शेयर 5 फीसदी उछल गए। जानिए इस प्रोजेक्ट के बारे में

अपडेटेड May 22, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Garden Reach Shares: दिग्गड डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने भारतीय नेवी के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

Garden Reach Shares: दिग्गड डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने भारतीय नेवी के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। कंपनी ने इसकी जानकारी आज 22 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस खुलासे का आज इसके शेयरों पर ऐसा पॉजिटिव असर दिखा कि आज ढहते मार्केट में भी यह रॉकेट की स्पीड से फटाक से 5 फीसदी ऊपर चढ़ गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 11 फीसदी की तेजी के साथ 2775.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 11.93 फीसदी की बढ़त के साथ 2798.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। एक महीने में यह करीब 50 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है।

किस प्रोजेक्ट के लिए Garden Reach ने लगाई सबसे कम बोली?

सरकारी डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने भारतीय नेवी के लिए अगली पीढ़ी के कॉर्वेट यानी लड़ाकू पानी वाले जहाज बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाई है। सबसे कम बोली लगाने वाले को पांच जहाज बनाने का ऑर्डर मिलेगा जिकी वैल्यू 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी। इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी अर्निंग्स कॉल के दौरान कंपनी के मैनेजमेंट ने अगली पीढ़ी के इस कार्वेट (Corvette) का जिक्र किया था। कंपनी के मुताबिक यह ऑर्डर करीब 40 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है जिसे दो शिपयार्ड कंपनियों के बीच तोड़ा जाएगा। इसमें से अब सबसे कम बोली लगाने वाले को 25 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलेंगे। कंपनी ने अर्निंग्स कॉल के दौरान यह भी कहा था कि इस साल के आखिरी तक यह जहाज बनाने की अपनी क्षमता को 24 से बढ़ाकर 28 जहाज तक करना चाहती है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों ने पिछले साल एक ही महीने में निवेश करीब ढाई गुना कर दिया था। पिछले साल 5 जून 2024 को यह 1148.10 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक ही महीने में यह 146.89 फीसदी उछलकर 5 जुलाई 2024 को 2834.60 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 7 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

RVNL Share Price: मुनाफे और रेवेन्यू में गिरावट पर शेयर, डिविडेंड का तोहफा भी नहीं थाम पाया फिसलन

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: May 22, 2025 11:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।