Gensol Engineering ने सितंबर माह में घोषणा की थी कि वह बोनस शेयर इश्यू करेगी। यह 2:1 के रेशियो में होगा। इसका मतलब हुआ कि कंपनी रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने वाले पात्र शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर दो एक्स्ट्रा शेयर बोनस के तौर पर देगी। अब Gensol Engineering ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई एक सूचना में कहा है कि उसने बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर 2023 फिक्स की है, यानी इस तारीख तक शेयर होल्ड करने वाले शेयरधारकों को एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे।
शुक्रवार 6 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 3.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2025.05 रुपये पर बंद हुआ। Gensol Engineering साल 2019 में अपना पब्लिक इश्यू लेकर आई थी। इसका शेयर अपने जबर्दस्त रिटर्न के लिए चर्चित रहा है। जेनसोल इंजीनियरिंग, एक इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर है जो दुनिया को सोलर पावर प्रोजेक्ट्स बनाने में मदद करती है। कंपनी के घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के क्लाइंट हैं। FY23 में कंपनी ने 186 करोड़ रुपये का रेवेन्यु कमाया और 13.55 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।
6 माह में शेयर 78% से ज्यादा चढ़ा
पिछले 6 माह में कंपनी का शेयर 78 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। Gensol Engineering के स्टॉक ने 14 मार्च 2023 को अपना 52 वीक का लो देखा था, जो कि 797.05 रुपये था। इस स्तर से शेयर अब तक 152.86% प्रतिशत चढ़ चुका है। जेनसोल इंजीनियरिंग के साथ 450 इंजीनियर काम कर रहे हैं। कंपनी की भारत के 18 राज्यों में मौजूदगी है। इसके अलावा यह अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया के कई हिस्सों में भी ऑपरेशनल है।
2021 में भी दिए थे बोनस शेयर
यह पहली बार नहीं है, जब Gensol Engineering बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले कंपनी साल 2021 में अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर दे चुकी है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Gensol Engineering ने 11 अक्टूबर 2021 को एक्स-बोनस ट्रेड किया था। उस वक्त 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए गए थे। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने वाले पात्र शेयरधारकों को कंपनी ने हर 3 शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया था।