Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों ने आज 15 मई को कारोबार शुरू होते ही 5% का अपर सर्किट छू लिया और इसका भाव 62.44 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ 510 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर दिवालियापन की याचिका दाखिल की। इस साल अब तक जेनसोल के शेयरों में करीब 92 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं, IREDA के शेयर आज के कारोबार में स्थिर रहे और 167.89 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो पिछले दिन के बंद स्तर ₹167.79 से मामूली ऊपर है।
IREDA ने दिवालियापन की याचिका दाखिल की
IREDA ने गुरुवार 14 मई को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने इंनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 की धारा 7 के तहत जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Limited) के खिलाफ 510 करोड़ रुपये से अधिक के डिफॉल्ट पर दिवालियापन आवेदन दाखिल किया है।
कंपनी के प्रमोटर अनमोल जग्गी और पुनीत जग्गी पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के लिए लिए गए लोन फंड को निजी इस्तेमाल के लिए डायवर्ट किया, जिससे निवेशकों, लेंडर्स और रेगुलेटरी संस्थाओं को गुमराह किया गया। SEBI की ओर जारी अंतरिम आदेश में दोनों प्रमोटरों को सिक्योरिटीज मार्केट की गतिविधियों से बैन कर दिया गया है और किसी भी सूचीबद्ध कंपनी के बोर्ड या मैनेजमेंट में अहम पद संभालने पर भी अस्थायी रोक लगा दी गई है।
SEBI के निर्देशों के बाद Gensol Engineering के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल जग्गी और पुनीत जग्गी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। अब दोनों प्रमोटर किसी भी लिस्टेड कंपनी में जिम्मेदार भूमिका नहीं निभा पाएंगे जब तक नियामक अनुमति न दे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।