Credit Cards

Tata Motors Final Dividend 2025: दस साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान, कब तक आएगा खाते में

Tata Motors Final Dividend 2025: टाटा मोटर्स के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 खास नहीं रही। इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट आधे से अधिक गिर गया। हालांकि कंपनी ने दस साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया है। चेक करें के दस साल में कंपनी ने कब-कब और कितना डिविडेंड बांटा है और इस बार डिविडेंड खाते में कब तक आएगा?

अपडेटेड May 15, 2025 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर Tata Motots का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 51.2 फीसदी गिरकर 8,556 करोड़ रुपये पर आ गया।

Tata Motors Final Dividend 2025:  मार्च 2025 तिमाही नतीजे के साथ-साथ टाटा मोटर्स ने 2 रुपये की फेस वैल्यू हर शेयर पर 6 रुपये यानी 300 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड दस साल में सबसे अधिक है। शेयरों की बात करें तो आज इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 4.16 फीसदी की बढ़त के साथ 728.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.43 फीसदी उछलकर 729.95 रुपये तक पहुंच गया था। पिछले साल इसके शेयर 30 जुलाई 2024 को 1179.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे जिससे 8 महीने से थोड़े अधिक समय में यह 53.98 फीसदी टूटकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 542.55 रुपये पर आ गया था।

Tata Motors के तगड़े डिविडेंड की क्या है रिकॉर्ड डेट?

टाटा मोटर्स के तगड़े डिविडेंड के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार 20 जून 2025 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है जोकि इसकी 80वीं एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) की भी डेट है। एजीएम से मंजूरी के बाद यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स के खाते में 24 जून 2025 तक क्रेडिट होगा। इससे पहले के डिविडेंड एनाउंसमेंट की बात करें तो पिछले साल इसमे 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड बांटा था जिनकी रिकॉर्ड डेट 11 जून 2024 थी। उससे पहले कंपनी ने 28 जुलाई 2023 की एक्स-डेट पर 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 18 जुलाई 2016 की एक्स-डेट पर 0.20 रुपये का डिविडेंड बांटा था।


कैसी रही मार्च तिमाही?

टाटा मोटर्स के कारोबारी नतीजे की बात करें तो मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर टाटा मोटर्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 51.2 फीसदी गिरकर 8,556 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की मार्च 2024 तिमाही में कंपनी को 17,528 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू ग्रोथ लगभग फ्लैट रही और 1,19,033 करोड़ रुपये से हल्का सा बढ़कर 1,19,502 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Tata Motors News: सेल्स में गिरावट के बाद क्या करेगी टाटा मोटर्स? सीएफओ ने किया खुलासा

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।