Credit Cards

Gensol Engineering के शेयर में लगा अपर सर्किट, ₹1340 करोड़ का प्रोजेक्ट मिलने से आया उछाल

Gensol Engineering Stock Price: यह प्रोजेक्ट गुजरात राज्य की डिस्कॉम्स को पीक और ऑफ-पीक घंटों के दौरान ऑन-डिमांड बेसिस पर बिजली की आपूर्ति करेगा। जेनसोल इं​जीनियरिंग का शेयर बीएसई पर सुबह 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1067.65 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,377.10 रुपये है

अपडेटेड Jun 13, 2024 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक साल में Gensol Engineering के शेयर की कीमत 230 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।

Gensol Engineering Share Price: सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर की कंपनी जेनसोल इं​जीनियरिंग के शेयरों में 13 जून को 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने 12 जून को शेयर बाजारों को बताया था कि वह गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के 250 MW/500 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट के लिए सक्सेसफुल बिडर बनकर उभरी है। यह प्रोजेक्ट 1340 करोड़ रुपये का है।

13 जून को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही निवेशक जेनसोल इं​जीनियरिंग के शेयरों पर टूट पड़े। शेयर बीएसई पर सुबह 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1067.65 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,377.10 रुपये और निचला स्तर 311.69 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 230 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।

ऑन-डिमांड बेसिस पर होगी बिजली की आपूर्ति


Gensol Engineering की ओर से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट गुजरात राज्य की डिस्कॉम्स को पीक और ऑफ-पीक घंटों के दौरान "ऑन-डिमांड" बेसिस पर बिजली की आपूर्ति करेगा। इससे सौर ऊर्जा घंटों से परे रिन्यूएबल एनर्जी की उपलब्धता बढ़ेगी, ऊर्जा भंडारण खरीद दायित्वों को पूरा किया जा सकेगा और ग्रिड रिजीलिएंस बढ़ाया जा सकेगा। यह प्रोजेक्ट प्रतिदिन दो चार्ज/डिस्चार्ज साइकिल्स के लिए 250 MW/500 MWh एनर्जी डिलीवर करेगा।

Venus Remedies का शेयर 8% तक भागा, किस वजह से स्टॉक पर टूटे निवेशक

GUVNL के विवेक पर समान नियमों और शर्तों पर 250 MW/500 MWh की दूसरी किस्त देने का ग्रीनशू विकल्प मौजूद है। ग्रीनशू विकल्प के इस्तेमाल की स्थिति में प्रोजेक्ट 500 MW/1000 MWh तक पहुंच सकता है, जिससे संभावित रूप से 12 साल की बैटरी एनर्जी स्टोरेज परचेज एग्रीमेंट (BESPA) अवधि में लगभग 2680 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू जनरेट होगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।