Venus Remedies Share Price: फार्मा कंपनी वीनस रेमेडीज के शेयर में 13 जून को 6 प्रतिशत की तेजी दिखी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसे एंटीबायोटिक प्रोडक्ट Ceftriaxone 1gm की सप्लाई के लिए UNICEF से बीटा लैक्टम टेंडर में कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इससे पहले कंपनी को UNICEF से GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) अप्रूवल मिला था। Ceftriaxone 1gm, बैक्टीरियल इनफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक दवा है।
सुबह वीनस रेमेडीज का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 367.45 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा और 384.95 रुपये के हाई तक चला गया। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर करीब 6 प्रतिशत मजबूत होकर 376.15 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप करीब 503 करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 429.60 रुपये और निचला स्तर 222 रुपये है।
Venus Remedies के लिए इस टेंडर के मायने
शेयर बाजारों को दी गई सूचना में वीनस रेमेडीज ने कहा कि UNICEF का कंपनी को यह टेंडर देने का फैसला, हेल्थकेयर में उत्कृष्टता के लिए कंपनी के अथक प्रयास का प्रमाण है। वीनस रेमेडीज के Ceftriaxone 1gm प्रोडक्ट ने कड़े गुणवत्ता मानदंडों को पूरा किया है, जो शीर्ष-स्तरीय फार्मा सॉल्यूशंस बनाने के कंपनी के समर्पण को दर्शाता है।
वीनस रेमेडीज एक वैश्विक दवा कंपनी है, जिसका मुख्य फोकस फिक्स्ड डोज वाले इंजेक्शंस पर है। इसके कई प्रोडक्ट्स हैं। कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.97 प्रतिशत घटकर 10.51 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 11.06 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.39 प्रतिशत बढ़कर 195.16 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में 41.76 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास और 58.24 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।