Credit Cards

Bondada Engineering के शेयर में 5% की तेजी, लगा अपर सर्किट; ₹939 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिलने का असर

Bondada Engineering Stock Price: बोंडाडा इंजीनियरिंग, टेलिकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेशनल कंपनियों को EPC सर्विसेज और O&M सर्विसेज उपलब्ध कराती है। IPO अगस्त 2023 में आया था और 30 अगस्त 2023 को इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। बीएसई पर लिस्टिंग डे के क्लोजिंग प्राइस से लेकर अब तक शेयर की कीमत 1451 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है

अपडेटेड Jun 13, 2024 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
Bondada Engineering का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये है।

Bondada Engineering Share Price: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर में 13 जून को 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी को NLC India Limited से एक वर्क ऑर्डर के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह वर्क ऑर्डर खावड़ा, गुजरात में 600MW ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम वर्क को लेकर है। इसमें SCOD के बाद 3 साल के लिए ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस (O&M) भी शामिल है। वर्क ऑर्डर GST समेत 9,39,39,76,731 रुपये का है।

बोंडाडा इंजीनियरिंग का शेयर सुबह बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2320.80 रुपये पर खुला। इसके साथ ही अपर सर्किट लग गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी है। कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये है। बोंडाडा इंजीनियरिंग का IPO अगस्त 2023 में आया था और 30 अगस्त 2023 को इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। बीएसई पर लिस्टिंग डे के क्लोजिंग प्राइस से लेकर अब तक शेयर की कीमत 1451 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।

15 महीनों के अंदर पूरा करना है कॉन्ट्रैक्ट


Bondada Engineering, टेलिकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेशनल कंपनियों को EPC सर्विसेज और O&M सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि NLC India से मिले कॉन्ट्रैक्ट को लेटर ऑफ अवॉर्ड की तारीख से 15 महीनों के अंदर पूरा करना है। फरवरी में NLC India ने बोंडाडा इंजीनियरिंग को 50MW सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम वर्क को लेकर 81.34 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्क ऑर्डर दिया था। इसमें 3 साल के लिए O&M भी शामिल था।

IndiGo में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹224 करोड़ के शेयर, कीमत लुढ़की

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।