Global Health (Medanta) IPO Listing: मेदांता (Medanta) नाम से हॉस्पिटल्स चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों की लिस्टिंग आज मजबूत रही है। BSE पर मेदांता के शेयरों की लिस्टिंग 18.50 फीसदी प्रीमियम के साथ 398.15 रुपए पर हुई है। जबकि NSE पर इसके शेयर 19.35 फीसदी प्रीमियम के साथ 401 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 336 रुपए था।