Get App

Global Market: एशियाई बाजारों में गिरावट, US-चीन संबंधों पर बाजार की नजर, डॉलर में मजबूती

Global Market: एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। वहीं, निक्केई करीब 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 48,597.75 के आसपास दिख रहा है। ताइवान का बाजार 0.44 फीसदी गिरावट 27,526.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 3,888.084के स्तर पर दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:12 AM
Global Market: एशियाई बाजारों में गिरावट, US-चीन संबंधों पर बाजार की नजर, डॉलर में मजबूती
Global Market: एशियाई बाजार नरमी देखने को मिला। कल अमेरिकी INDICES में भी मुनाफावसूली दिखी। नैस्डैक सबसे ज्यादा 200 प्वाइंट फिसला है। बाजार कल अमेरिका के बाजार में गिरावट के साथ बंद हुए।

Global Market: एशियाई बाजार नरमी देखने को मिला। कल अमेरिकी INDICES में भी मुनाफावसूली दिखी। नैस्डैक सबसे ज्यादा 200 प्वाइंट फिसला है। बाजार कल अमेरिका के बाजार में गिरावट के साथ बंद हुए। 3 दिनों की तेजी के बाद गिरावट आई। कमजोर नतीजों से मुनाफावसूली आई। Dow Jones 334 अंक फिसलकर 46,590 पर बंद हुआ, Nasdaq में 0.93% और S&P 500 में 0.53% की गिरावट रही। Texas Instruments और Netflix जैसी कंपनियों के कमजोर नतीजों ने भी बाजार पर दबाव बढ़ाया।

ट्रंप प्रशासन की ओर से चीन को अमेरिकी सॉफ्टवेयर से बने प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट पर नए प्रतिबंध लगाने की खबरों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया । बाजार की US-चीन संबंधों पर नजर बनी हुई है।

Netflix और Tesla ने किया निराश

नेटफिलिक्स ने Q3 नतीजे अनुमान से कम रहे । शेयर अप्रैल 2022 के बाद पहली बार 10% गिरा। ब्राजील के साथ टैक्स विवाद का आय पर असर पड़ा। वहीं Q3 में Tesla ने दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री की है। कंपनी का EPS अनुमान से कम रहा । कंपनी का शेयर कल 5% गिरा । Q3 में ऑपरेटिंग एक्सपेंस 50% बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें