Global Market: एशियाई बाजार नरमी देखने को मिला। कल अमेरिकी INDICES में भी मुनाफावसूली दिखी। नैस्डैक सबसे ज्यादा 200 प्वाइंट फिसला है। बाजार कल अमेरिका के बाजार में गिरावट के साथ बंद हुए। 3 दिनों की तेजी के बाद गिरावट आई। कमजोर नतीजों से मुनाफावसूली आई। Dow Jones 334 अंक फिसलकर 46,590 पर बंद हुआ, Nasdaq में 0.93% और S&P 500 में 0.53% की गिरावट रही। Texas Instruments और Netflix जैसी कंपनियों के कमजोर नतीजों ने भी बाजार पर दबाव बढ़ाया।