Get App

20% तक उछल पड़े श्रिंप और टेक्सटाइल स्टॉक्स, इस कारण आई जोरदार तेजी

श्रिंप स्टॉक्स यानी झींगा मछलियों कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयर और टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स शेयर आज रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े। इन सेक्टर की गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) और कोस्टल कॉर्प (Coastal Corp) समेत अन्य कंपनियों के शेयर अमेरिका और भारत के बीच कारोबारी सौदे की संभावना पर 20% तक उछल गए। डिटेल्स में पढ़ें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 1:39 PM
20% तक उछल पड़े श्रिंप और टेक्सटाइल स्टॉक्स, इस कारण आई जोरदार तेजी
अमेरिका भारतीय सामानों पर टैरिफ की दर 50% से घटाकर 15-16% तक कर सकता है। इसके चलते श्रिंप और टेक्सटाइल्स स्टॉक्स 20% तक उछल पड़े।

Shrimp and Textile Stocks: भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदे की संभावना पर श्रिंप और टेक्सटाइल स्टॉक्स आज रॉकेट बन गए और 20% तक उछल गए। दोनों देशों के बीच अगर किसी कारोबारी सौदे पर बात बनती है तो इससे अमेरिका को निर्यात होने वाले भारतीय सामानों पर टैरिफ कम होगा और एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर्स को फायदा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारतीय सामानों पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाया था तो इससे एक्सपोर्ट करने वाले कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए थे। अमेरिका ने रूस से तेल की खरीदारी पर भारतीय सामानों पर महंगा टैरिफ लगाया था। हालांकि अब दोनों देशों के बीच कारोबारी सौदे की संभावना पर इनके शेयर उछल पड़े।

क्यों आई श्रिंप और टेक्सटाइल स्टॉक्स में तेजी? अमेरिका क्यों है अहम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा दोहराया है कि भारत ने रूस से तेल खरीद कम करने पर सहमति जताई है। ट्रंप के मुताबिक मुख्य रूप से रूस से तेल की खरीदारी के चलते ही भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने दावा किया कि पीएम मोदी ने मंगलवार को हुई एक टेलीफोन कॉल में आश्वासन दिया कि भारत अब रूस से बहुत अधिक तेल नहीं खरीदेगा क्योंकि वह भी रूस-यूक्रेन की लड़ाई बंद होते देखना चाहते हैं। ट्रंप ने इससे पहले भी ऐसा ही दावा किया था, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के बीच किसी कॉल की जानकारी नहीं होने की बात कही थी। हालांकि इन सबकी वजह से दोनों देशों के बीच एक कारोबारी सौदे के जल्द होने की उम्मीदें बढ़ी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका भारतीय सामानों पर टैरिफ की दर घटाकर 15-16% तक कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सौदे के तहत रूस से तेल के आयात को घटाने पर राजी हो सकता है और साथ ही गैर-जेनेटिकली मॉडिफाइड अमेरिकी मक्का और सोयामील को अपने बाजार में अधिक मात्रा में एंट्री की अनुमति दे सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें