Shrimp and Textile Stocks: भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदे की संभावना पर श्रिंप और टेक्सटाइल स्टॉक्स आज रॉकेट बन गए और 20% तक उछल गए। दोनों देशों के बीच अगर किसी कारोबारी सौदे पर बात बनती है तो इससे अमेरिका को निर्यात होने वाले भारतीय सामानों पर टैरिफ कम होगा और एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर्स को फायदा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारतीय सामानों पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाया था तो इससे एक्सपोर्ट करने वाले कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए थे। अमेरिका ने रूस से तेल की खरीदारी पर भारतीय सामानों पर महंगा टैरिफ लगाया था। हालांकि अब दोनों देशों के बीच कारोबारी सौदे की संभावना पर इनके शेयर उछल पड़े।
