गिफ्ट निफ्टी में 72 प्वाइंट की तेजी दिखा रहा है। चीन के कर्ज सस्ता करने के फैसले से एशियाई बाजारों के सेंटिमेंट भी अच्छे हुए। इधर कल मूडीज के डाउनग्रेड से US बाजार बेफिक्र नजर आए। निचले स्तरों से शानदार सुधार दिखा। डाओ में 450 प्वाइंट तो नैस्डैक में 300 प्वाइंट की रिकवरी आई।