Global Market: US में दरें कम ना होने और ईरान-इजरायल टेंशन बढ़ने से ग्लोबल बाजारों से खराब संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी करीब 80 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। एशिया में भी दबाव देखने को मिला। फेड पॉलिसी के बाद US बाजार भी ऊपर से फिसले है। डाओ में हाई से 350 प्वाइंट की गिरावट आई। दिन के हाई से S&P500 इंडेक्स 40 अंक लुढ़का जबकि नैस्डेक कल दिन के हाई से 120 अंक गिरा।
