Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिला। एशिया भी मजबूत हुआ। उधर रोजगार के कमजोर आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी INDICES में जोरदार तेजी देखने को मिली। S&P 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग हई। डाओ जोंस भी साढ़े तीन सौ प्वाइंट दौड़ा है।
कल बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए । जॉब रिपोर्ट से पहले बाजार में शानदार तेजी आई। 17 सितंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। करीब 100% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है। आज US नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े आएंगे। अगस्त में US नॉन फार्म पेरोल 75000 संभव है। बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3% रहने की उम्मीद है।
अमेरिका के गोल्ड इंपोर्ट में तेजी आई। स्विटरजरलैंड से इंपोर्ट रिकॉर्ड स्तरों पर है। 10.5 बिलियन डॉलर का गोल्ड इंपोर्ट हुआ।
फेड की स्वतंत्रता बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है। मंदी और हाइपरइन्फ्लेशन से रक्षा करना काम है। एड्रियाना कुग्लर की जगह मिरान फेड गवर्नर हैं । ट्रंप ने अस्थाई तौर पर फेड गवर्नर बनाया है।
लुलुलेमन ने लगातार तीसरी तिमाही के लिए अनुमान घटाया। टैरिफ से ग्रॉस मार्जिन पर $240 मिलियन का असर पड़ेगा। लुलुलेमन का शेयर कल 15% गिरकर बंद हुआ
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 65.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 42,933.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.01 फीसदी चढ़कर 24,425.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 25,189.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 3,778.95 के स्तर पर दिख रहा है।