Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में दबाव, स्टील और एल्युमीनियम पर ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ

Global Market: गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज करता नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 37,414.02 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 8:28 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में दबाव,  स्टील और एल्युमीनियम पर ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील, एल्युमीनियम पर टैरिफ को दोगुना कर दिया है जिसे 4 जून से लागू कर दिया जाएगा।

गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया भी नरमी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार MIXED रहे थे। इस बीच अमेरिका ने बाहर से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ 25 परसेंट से बढ़ाकर 50 परसेंट किया। नए टैरिफ 4 जून से लागू होंगे।

चीन पर भड़के ट्रंप !

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन ने समझौते का उल्लंघन किया है और वो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे। हालांकि, अभी तक इसकी तारीख नहीं तय हुई है। ट्रंप ने उम्मीद जताई की मामला काबू में आएगा। बताते चलें कि चीन ने अभी तक ट्रंप की बात नहीं मानी है। शी जिनपिंग ने आखिरी बार जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप से बात की थी। अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर ने बताया कि चीन अभी भी सप्लाई रोकने की कोशिश कर रहा है। चीन ने अभी तक जरूरी मिनरल्स का एक्सपोर्ट शुरू नहीं किया है।

चीन का पलटवार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें