Global Market: ईरान पर इजरायल के हमले से ग्लोबल बाजारों में भारी बिकवाली, गिफ्ट निफ्टी 235 अंक टूटा, एशियाई बाजारों में दबाव

Global Market: ईरान पर इजरायल के हमले से ग्लोबल बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रहा। डाओ फ्यूचर्स 600 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी पौने दो सौ प्वाइंट फिसला है। कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
ऑटो टैरिफ बढ़ाने का ट्रंप विचार कर रहे हैं। ऑटो टैरिफ अभी ट्रंप ने 25% का लगाया है। ट्रंप ने कहा ज्यादा टैरिफ से अमेरिका फायदा होगा।

Global Market: ईरान पर इजरायल के हमले से ग्लोबल बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रहा। डाओ फ्यूचर्स 600 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी पौने दो सौ प्वाइंट फिसला है। कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाओ दिन के निचले स्तरों से 350 अंक रिकवर हुआ। रिकॉर्ड स्तरों से S&P 500 सिर्फ 100 अंक दूर है। टेक शेयरों की तेजी से नैस्डैक में बढ़त दिखी। ओरेकल कॉर्पोरेशन का शेयर कल 13% चढ़ा ।

ईरान पर इजरायल का हमला

इजरायल ने ईरान पर हवाई हमला किया। ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया गया। तेहरान के रिहायशी इलाकों पर इजरायल का हमला किया। इजरायल में स्पेशल स्टेट ऑफ इमरजेंसी का ऐलान किया। यूएस ने कहा ईरान पर हमले के पीछे हमारा कोई हाथ नहीं। जबकि इजराइल ने कहा ईरान मिसाइल, ड्रोन हमले कर सकता है।


बेंजामिन नेतन्याहू का बयान

इजरायल ने ऑपरेशन RISING LION लॉन्च किया। ईरान के संभावित खतरे को देखते ऑपरेशन हुए। RISING LION एक टारगेटेड ऑपरेशन है। संभावित खतरा खत्म होने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

US विदेश मंत्री का बयान

ईरान के खिलाफ हमले में US शामिल नहीं हुआ। हमारी प्राथमिकता रीजन में US सेना की सुरक्षा है। ईरान के US हितों को निशाना नहीं बनना चाहिए।

ट्रंप और टैरिफ

ऑटो टैरिफ बढ़ाने का ट्रंप विचार कर रहे हैं। ऑटो टैरिफ अभी ट्रंप ने 25% का लगाया है। ट्रंप ने कहा ज्यादा टैरिफ से अमेरिका फायदा होगा। कंपनियां जल्दी US में प्लांट लगाएंगी। हाल ही में एल्युमिनियम, स्टील पर दो गुना टैरिफ हुआ। ट्रंप ने 25% के टैरिफ को बढ़ाकर 50% किया है। ट्रंप ने 2 हफ्तों में एकतरफा टैरिफ की चेतावनी भी दी है।

ईरान पर हमले का असर

कच्चे तेल की कीमतों में 7.5% की तेजी आई। ब्रेंट क्रूड का भाव $75 प्रति बैरल के करीब पहुंचा है। सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर पहुंचा। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिर 98 से ऊपर कारोबार कर रहा। डाओ फ्यूचर्स में 600 प्वाइंट तक गिरावट देखने को मिला।

एशियाई बाजार

इस बीच एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।  गिफ्ट NIFTY 235.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 37,665.93 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.50 फीसदी गिरकर 22,177.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 23,841.53 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 3,382.70 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।