Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशिया बाजारों में तेजी, फेड के फैसले से पहलेसोना, बॉन्ड यील्ड और क्रूड में हलचल

आज अमेरिकी फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बाजार को ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम है। बाजार को सितंबर में दरों में कटौती की उम्मीद है। फेड ने इस साल 2 कटौती के संकेत दिए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 9:15 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशिया बाजारों में तेजी, फेड के फैसले से पहलेसोना, बॉन्ड यील्ड और क्रूड में हलचल
अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को लगातार दो सत्रों से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। निवेशकों ने फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सतर्कता बरती।

ग्लोबल बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 60 प्वाइंट ऊपर कामकाज करता नजर आया। डाओ फ्यूचर्स में भी बढ़त है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। इधर फेड के आज रात ब्याज दरों पर फैसले से पहले अमेरिका में दबाव दिखा। नैस्डैक पौने दो परसेंट फिसला है। इस बीच फेड के फैसले से पहले सोने में रिकॉर्ड तेजी आई। COMEX GOLD 3030 डॉलर के करीब पहुंचा है लेकिन क्रूड में 1 परसेंट से ज्यादा का दबाव दिखा। क्रूड 70 डॉलर के करीब आया है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को लगातार दो सत्रों से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। निवेशकों ने फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सतर्कता बरती। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 260.32 अंक या 0.62% गिरकर 41,581.31 पर आ गया, एसएंडपी 500 60.46 अंक या 1.07% गिरकर 5,614.66 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 304.55 अंक या 1.71% गिरकर 17,504.12 पर आ गया।

US बॉन्ड यील्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें