भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच गिफ्ट निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव दिखा रहा है। FIIs की कल 16वें दिन खरीदारी रही। एशिया मजबूत है। वहीं ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील से अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल देखे को मिला। बाजार पर दिन के ऊपरे स्तरों से दबाव दिखा। डाओ जोन्स दिन की ऊंचाई से 400 अंक गिरा। नैस्डैक एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा है।आज चीन के इंपोर्ट, एक्सपोर्ट के आंकड़े आएंगे। इधर डॉलर इंडेक्स 100 के स्तर के पार निकला है।
