Credit Cards

Global market: वॉल स्ट्रीट में दिखी जोरदार रैली, एसएंडपी 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद

Global market: फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स ने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग हासिल की। निवेशकों ने चिप कंपनियों में खूब निवेश किया। उन्हें लगता है कि ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती मांग से चिप कंपनियों का फायदा होगा

अपडेटेड Mar 08, 2024 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
Global market : कमजोर सालाना पूर्वानुमान के कारण लॉन्ज़री बनाने वाली रिटेलर विक्टोरिया सीक्रेट एंड कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई और यह 29.7 फीसदी टूट गया। किराना विक्रेता क्रोगर कंपनी के शेयरों में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

Global market : गुरुवार को वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी देखने को मिली। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। इस साल फेडरल रिजर्व दर में कटौती की संभावनाओं को लेकर निवेशकों उम्मीदें बढ़ने से टेक्नोलॉजी और ग्रोथ स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

कल फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स ने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया और 3.36% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निवेशकों ने चिप कंपनियों में खूब निवेश किया। उन्हें लगता है कि ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती मांग से चिप कंपनियों का फायदा होगा।

उधर वाशिंगटन में फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी सीनेट समिति को बताया कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस बात को लेकर आश्वस्त है कि महंगाई 2 फीसदी लक्ष्य की ओर आ रही, इससे दर में कटौती करा संभव हो जाएगा। उनकी टिप्पणियों ने जून में पहली दर कटौती की निवेशकों की उम्मीदों को मजबूत किया जिसके चलते इक्विटी इंडेक्सों में तेजी आई।


इस बीच अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के आंकड़ों से पता चलता है कि बेरोजगारी लाभ के लिए नए दावे करने वाले अमेरिकियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है क्योंकि श्रम बाजार में नरमी जारी है।

गुरुवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 130.30 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 38,791.35 पर और एसएंडपी 500 52.60 अंक या 1.03 फीसदी बढ़कर 5,157.36 पर पहुंच गया। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट इंट्राडे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में ये 241.83 अंक या 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 16,273.38 पर बंद हुआ।

हंटिंगटन प्राइवेट बैंक के मुख्य निवेश अधिकारी जॉन ऑगस्टीन ने कहा, "हर कोई कुछ बुरा होने का इंतजार कर रहा है लेकिन अर्थव्यवस्था, बाजार, अर्निंग और पॉलिसी कहीं भी बुरा नहीं हुआ है। यही वजह है कि बाजार तेजी के मूड में हैं।"

एसएंडपी 500 इंडेक्स के 11 अहम इंडेक्सों में से 9 में तेजी देखने को मिली। कम्युनिकेशन सर्विसेज और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी करने की होड़ रही। अंत में टेक्नोलॉजी शेयरों ने बाजी मार ली। ये इंडेक्स 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कम्युनिकेशन सर्विसेज में 1.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सोशल मीडिया कंपनी मेटा में 3.2 फीसदी और एआई चिप बनाने वाली एनवीडिया में 4.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

वहीं, कमजोर सालाना पूर्वानुमान के कारण लॉन्ज़री बनाने वाली रिटेलर विक्टोरिया सीक्रेट एंड कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई और यह 29.7 फीसदी टूट गया। किराना विक्रेता क्रोगर कंपनी के शेयरों में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।